Hindi

आदिपुरुष के लंकेश से जुड़े ये बड़े विवाद, सैफ को रखा प्रमोशन से दूर

Hindi

आदिपुरुष मूवी के डायलॉग पर आपत्ति

आदिपुरुष मूवी को लेकर विवाद जारी है। कई संगठनों ने इसके डायलॉग पर आपत्ति जताई है।

Image credits: Twitter
Hindi

आदिपुरुष के मेकर पर नहीं लोगों को भरोसा

आदिपुरुष मूवी के डायलॉग बदलने का भरोसा फिल्म मेकर दे चुके हैं। बावजूद मूवी के खिलाफ अभी भी कुछ संगठन लामबंद हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

सैफ अली खान को रावण का रोल दिए जाने पर ऐतराज

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने आदिपुरुष मूवी में रावण का किरदार निभाया है । इस पर भी कई लोगों को आपत्ति है।

Image credits: Twitter
Hindi

सैफ अली खान को रावण का रोल दिए जाने पर आपत्ति

सैफ अली खान को रावण का किरदार निभाता देख कई लोगों ने फिल्म मेकर को भला बुरा कहा था । 

Image credits: saif ali khan instagram
Hindi

आदिपुरुष में बदला गया लंकेश बने सैफ का गेटअप

आदिपुरुष में लंकेश के किरदार को मुगल शासकों की तरह दिखाया गया था। पहला ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद जब विवाद बढ़ा तो उनके गेटअप को कुछ हद तक बदल दिया गया ।

Image credits: Twitter
Hindi

आदिपुरुष के प्रमोशन से सैफ अली खान को रखा गया दूर

सैफ अली खान आदिपुरुष के प्रमोशन से दूर रखा  गया था। वे फिल्म से जुड़े किसी इवेंट में दिखाई नहीं दिए। इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी विवादित छवि है। 

Image credits: saif ali khan instagram
Hindi

सैफ-करीना के बेटे के नाम पर हुआ विवाद

सैफ अली खान का विवादों से पुराना नाता है। बड़े बेटे का नाम 'तैमूर' रखने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें लताड़ लगाई थी ।

Image credits: saif ali khan instagram
Hindi

सैफ के दूसरे बेटे के नाम पर हुआ हंगामा

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के दूसरे बेटे 'जहांगीर' को लेकर भी लोगों को आपत्ति थी । कई यूजर्स ने उन्हें मुगलों का सपोर्टर बताते हुए ट्रोल किया था।

Image credits: saif ali khan instagram
Hindi

सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' पर भी हुआ विवाद

सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज 'तांडव' में भगवान के अपमान का आरोप लगा था ।

Image credits: saif ali khan instagram
Hindi

सैफ अली खान को 'तान्हाजी' पर कॉमेंट करना पड़ा था भारी

फिल्म 'तान्हाजी' और उस कैरेक्टर के बारे में सैफ अली खान के बयान 'मुझे नहीं लगता कि ब्रिटिश से पहले इंडिया का कोई कॉन्सेप्ट था." इसको लेकर जमकर विवाद हुआ था।

Image credits: saif ali khan instagram
Hindi

सैफ अली खान पर लगा संतों के अपमान का आरोप

'भूत पुलिस' में सैफ अली खान के गेटअप पर विवाद हुआ था। नेटीजन्स में एक्टर पर संतों का अपमान करने का आरोप लगाया था।

Image credits: saif ali khan instagram

आदिपुरुष के इन 12 एक्टर्स को क्या पहचान पाए आप?

RARKPK : आखिर किसकी याद दिला रहा आलिया भट्ट- रणवीर सिंह का रोमांस ?

कौन है 46 साल की ये हसीना जिसकी वजह से हिल गया इंटरनेट

आदिपुरुष ही नहीं रिलीज के बाद इन 8 फिल्मों पर भी मचा था बवाल