आदिपुरुष मूवी को लेकर विवाद जारी है। कई संगठनों ने इसके डायलॉग पर आपत्ति जताई है।
आदिपुरुष मूवी के डायलॉग बदलने का भरोसा फिल्म मेकर दे चुके हैं। बावजूद मूवी के खिलाफ अभी भी कुछ संगठन लामबंद हैं।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने आदिपुरुष मूवी में रावण का किरदार निभाया है । इस पर भी कई लोगों को आपत्ति है।
सैफ अली खान को रावण का किरदार निभाता देख कई लोगों ने फिल्म मेकर को भला बुरा कहा था ।
आदिपुरुष में लंकेश के किरदार को मुगल शासकों की तरह दिखाया गया था। पहला ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद जब विवाद बढ़ा तो उनके गेटअप को कुछ हद तक बदल दिया गया ।
सैफ अली खान आदिपुरुष के प्रमोशन से दूर रखा गया था। वे फिल्म से जुड़े किसी इवेंट में दिखाई नहीं दिए। इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी विवादित छवि है।
सैफ अली खान का विवादों से पुराना नाता है। बड़े बेटे का नाम 'तैमूर' रखने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें लताड़ लगाई थी ।
सैफ अली खान और करीना कपूर खान के दूसरे बेटे 'जहांगीर' को लेकर भी लोगों को आपत्ति थी । कई यूजर्स ने उन्हें मुगलों का सपोर्टर बताते हुए ट्रोल किया था।
सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज 'तांडव' में भगवान के अपमान का आरोप लगा था ।
फिल्म 'तान्हाजी' और उस कैरेक्टर के बारे में सैफ अली खान के बयान 'मुझे नहीं लगता कि ब्रिटिश से पहले इंडिया का कोई कॉन्सेप्ट था." इसको लेकर जमकर विवाद हुआ था।
'भूत पुलिस' में सैफ अली खान के गेटअप पर विवाद हुआ था। नेटीजन्स में एक्टर पर संतों का अपमान करने का आरोप लगाया था।