Hindi

आदिपुरुष के राम, सीता, रावण छोड़ो, क्या इन 12 एक्टर्स को पहचान पाए आप?

Hindi

प्रभास आदिपुरुष के राम

आदिपुरुष में राम का रोल प्रभास, सीता का रोल कृति सेनन और रावण का रोल सैफ अली खान ने किया है। नजर डालिए बाकी स्टार-कास्ट पर, जिनके बारे में ज्यादातर लोग कम ही जानते हैं...

Image credits: Instagram
Hindi

'आदिपुरुष' के दशरथ

'आदिपुरुष' में दशरथ का किरदार कृष्णा कोटियन ने निभाया है, जिन्होंने 51 साल की उम्र में रजनीकांत स्टारर 'दरबार' से फिल्मों में कदम रखा।

Image credits: Instagram
Hindi

आदिपुरुष की कैकेयी

राम की सौतेली मां कैकेयी का रोल सोनाली खरे ने किया है, जिनकी पहली फिल्म 2001 में आई 'तेरे लिए' थी। उन्होंने कई मराठी और हिंदी सीरियल्स में भी काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

आदिपुरुष के विभीषण

'रिश्ता डॉट कॉम' जैसे सीरियल्स में नजर आए अभिनेता सिद्धांत कार्णिक 'आदिपुरुष' में विभीषण की भूमिका में दिख रहे हैं। उन्होंने 'लफंगे परिंदे' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

आदिपुरुष के विभीषण की पत्नी

मराठी एक्ट्रेस तृप्ति तोरड़मल 'आदिपुरुष' में विभीषण की पत्नी सरमा बनी हैं, जिनका विवादित क्लीवेज वाला सीन वायरल हो रहा है। तृप्ति की यह पहली हिंदी फिल्म है।

Image credits: Instagram
Hindi

'आदिपुरुष'' के कुंभकरण

'आदिपुरुष' में रावण के भाई कुंभकरण का रोल अभिनेता लवी पजनी ने निभाया है। पटियाला के रहने वाले पजनी 'बाहुबली' में कालकेय के रोल में नजर आए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

आदिपुरुष की सूर्पणखा

फिल्म में रावण की बहन 'सूर्पणखा' की भूमिका मराठी एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने निभाई है। वे मराठी फिल्मों के साथ सीरियल्स में भी काम करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आदिपुरुष के ब्रह्मा

फिल्म की शुरुआत में ही ब्रह्मा के रोल में जो अभिनेता नजर आए, वे बिजय जे आनंद हैं। उन्हें लोग काजोल स्टारर 'प्यार तो होना ही था' में उनके मंगेतर राहुल के रोल के लिए जानते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आदिपुरुष की शबरी

'आदिपुरुष' में राम और लक्ष्मण तक चलकर आने वाली शबरी की भूमिका एक्ट्रेस आशा शर्मा ने की है, जिन्हें दूरदर्शन के पॉपुलर शो 'बुनियाद' के लिए जाना जाता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

आदिपुरुष के इंद्रजीत

'टार्जन : द वंडर कार' में अजय देवगन के बेटे के रोल में नजर आए अभिनेता वत्सल सेठ 'आदिपुरुष' में मेघनाद यानी इंद्रजीत बने हैं। वे 'एक हसीना थी' जैसे शोज में भी नजर आए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आदिपुरुष की मंदोदरी

'आदिपुरुष' में रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल एक्ट्रेस सोनल चौहान ने किया है। सोनल को लोग 'जन्नत' और 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' जैसी फिल्मों के लिए जानते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

आदिपुरुष के हनुमान

आदिपुरुष' में राम भक्त हनुमान का रोल अभिनेता देवदत्त नागे ने निभाया है। उन्हें मराठी भाषा के 'जय मल्हार' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

'आदिपुरुष' के लक्ष्मण

'आदिपुरुष' के लक्ष्मण को कुछ हद तक लोग जानते हैं। ये हैं सनी सिंह, जिन्होंने 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाया है।

Image Credits: Instagram