'अग्निपथ' वह टाइटल है, जिस पर दो फ़िल्में बन चुकी हैं। हालांकि, जब बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस की बात आती तो इनमें से एक फ्लॉप रही और दूसरी सुपरहिट हो गई।
'अग्निपथ' नाम से बनी दोनों फिल्मों की कहानी भी लगभग एक जैसी है। फर्क यह है कि दूसरी वाली को उसके समय के हिसाब से मोडिफाई किया गया था।
'अग्निपथ' नाम से पहली फिल्म 16 फ़रवरी 1990 को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन मुकुल एस. आनंद ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल और डैनी डेन्जोंगपा विलेन की भूमिका में थे।
'अग्निपथ' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। बताया जाता है कि इस फिल्म का निर्माण लगभग 28.5 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि यह कमाई सिर्फ 10 करोड़ रुपए की कर पाई थी।
'अग्निपथ' टाइटल वाली दूसरी फिल्म 2012 में रिलीज हुई, जिसका डायरेक्शन करण मल्होत्रा ने किया था। यह अमिताभ बच्चन स्टारर 'अग्निपथ' की रीमेक थी।
'अग्निपथ' (2012) में ऋतिक रोशन का लीड रोल था और संजय बतौर विलेन दिखे थे। इस सुपरहिट फिल्म का निर्माण लगभग 71 करोड़ में हुआ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 119.98 करोड़ रुपए कमाए थे।