Hindi

सरेआम खुलवाई जींस की बटन..पीछे पड़ी पुलिस, जानिए फिर अक्षय का क्या हुआ?

Hindi

57 साल के अक्षय कुमार का विवादों से गहरा नाता

57 साल के हो चुके अक्षय कुमार के नाम कई बड़े विवाद हैं। ऐसा ही एक विवाद 2009 में सामने आया था, जिसके बाद पुलिस उन्हें अरेस्ट करने तक निकल चुकी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्या था अक्षय कुमार का 2009 का वह कांड

यह घटना लैक्मे फैशन वीक के दौरान घटी थी। अक्षय कुमार ने इस इवेंट में रैम्प वॉक किया था। इस दौरान उन्होंने ऑडियंस में बैठी पत्नी ट्विंकल खन्ना से अपनी जींस की बटन खुलवाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से क्यों खुलवाई थी जींस की बटन

अक्षय ने ट्विंकल को बताया था कि उन्होंने उनसे जींस की बटन स्क्रिप्ट की डिमांड के चलते खुलवाई थी। वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें चीयर किया था, लेकिन बाद में यह उनके गले की फांस बन गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार के खिलाफ दर्ज हुई थी पुलिस शिकायत

एक सोशल वर्कर ने 30 मई 2009 को मुंबई के वाकोला पुलिस थाने में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना और इवेंट मैनेजमेंट फर्म के सेक्रेटरी अबीगेल रोसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय -ट्विंकल पर लगा था अश्लीलता फैलाने का आरोप

सोशल वर्कर ने अपनी शिकायत में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया था। अबीगेल को इस अश्लील हरकत वाली स्क्रिप्ट लिखने का आरोपी बताया था।

Image credits: Social Media
Hindi

ट्विंकल खन्ना ने किया था घटना का खुलासा

'कॉफ़ी विद करन 5' में ट्विंकल ने बताया था कि जब वे अक्षय संग उनका पद्मश्री लेने दिल्ली गई थीं, तब उनकी मां डिम्पल कपाड़िया ने उन्हें फोन पर बताया कि पुलिस उन दोनों को ढूंढ रही है ।

Image credits: Social Media
Hindi

ट्विंकल खन्ना को कर लिया गया था अरेस्ट

ट्विंकल के मुताबिक़, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें 500 रुपए के मुचलके पर जमानत मिली थी। जबकि वकील ने किसी तरह क्लीन चिट दिलवाते हुए अक्षय कुमार को बचा लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने मांगी थी माफ़ी

विवाद बढ़ने के बाद अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने जनता से माफ़ी मांग ली थी। बता दें कि ट्विंकल ने अपनी किताब 'मिसेज फनी बोंस' में इस घटना का जिक्र किया है।

Image credits: Social Media

भाईसाब कितनी क्यूट है.. वो कौन है, जिसके जैसी बेटी चाहते थे रणवीर सिंह

दीपिका की बेटी का क्या होगा नाम, रणवीर सिंह सालों पहले कर चुके थे तय

पैरेंट्स बने रणवीर-दीपिका की Love Story, जानिए 11 साल में कब क्या हुआ?

वह रेप सीन, जिस पर एक्ट्रेस ने कर दिया था हंगामा, शूटिंग तक रुक गई थी