Hindi

हर दिन 1 CR+ से ज्यादा कमाते हैं अक्षय कुमार! लगे हाथ खर्चे भी जान लें

Hindi

अक्षय कुमार के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी

अक्षय कुमार 57 साल के हो गए हैं। 9 सितम्बर 1967 को जन्मे अक्षय कुमार नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक बन चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी है अक्षय कुमार की प्रॉपर्टी की वैल्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अक्षय कुमार के पास तकरीबन 2500-3000 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जो जाहिरतौर पर उनकी कड़ी मेहनत का ही सुफल है।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार हर दिन. हफ्ते, महीने और साल में कितना कमाते हैं?

पेचैक की रिपोर्ट के मुताबिक़, अक्षय कुमार हर दिन 1.18 करोड़, हर हफ्ते 5.91 करोड़, हर महीने 25.62 करोड़ और हर साल 307.5 करोड़ रुपए की एवरेज कमाई करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

टैक्स में जाता है अक्षय कुमार की कमाई का बड़ा हिस्सा

2023 में अक्षय कुमार आज तक के शो 'सीधी बात' के मेहमान बने थे। इस दौरान होस्ट सुधीर चौधरी ने अक्षय कुमार द्वारा भरे जाने वाले टैक्स के बारे में बात की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कितना टैक्स भरते हैं अक्षय कुमार?

सुधीर चौधरी ने बताया था कि अक्षय ने 5 साल (2023 तक) में 625 करोड़ इनकम टैक्स और 200 करोड़ का GST और सर्विस टैक्स भरा था। यानी उन्होंने कुल 825 करोड़ टैक्स में भरे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार चैरिटी में भी जमकर पैसा लुटाते हैं

अक्षय कुमार चैरिटी पर बहुत पैसा लुटाते हैं। उन्होंने कोविड के दौरान पीएम केयर फंड में 25 करोड़, पुलिस वेलफेयर के लिए 2 करोड़, बीएमसी को 3 करोड़ रुपए डोनेट किए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार की चैरिटी का मोटा-मोटा हिसाब किया है

अक्षय ने कभी आर्टिस्ट एसोसेशन को 50 लाख तो कभी किसी के हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए 15 लाख दिए। अगर मोटा-मोटा हिसाब देखें तो फ़रवरी 2023 के पहले तक वे 125 करोड़ + का दान दे चुके थे।

Image credits: Social Media
Hindi

हर फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं अक्षय कुमार

बताया जाता है कि अक्षय को पिछली फिल्म 'खेल खेल में' के लिए 60 करोड़ रुपए मिले थे। उनकी फीस 60-145 करोड़ तक होती है। वे अपने बैनर केप ऑफ़ गुड की फिल्मों में प्रॉफिट शेयर भी करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्रांड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई करते हैं अक्षय कुमार

फिल्मों के बाद अक्षय कुमार की कमाई का दूसरा सबसे बड़ा जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे इसके लिए तकरीबन 6 करोड़ रुपए प्रति ब्रांड चार्ज करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार के महंगे घर

अक्षय मुंबई के जुहू इलाके में सी-फेसिंग डुप्लेक्स में रहते हैं, इसकी कीमत 60 CR बताई जाती है। बताया जाता है कि उनके पास खार में 7.8 CR का अपार्टमेंट और गोवा में 5 CR का विला भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार के पास कई लग्जरी गाड़ियां

अक्षय के पास 260 CR का प्राइवेट जेट, 9-10.50 CR की रोल्स रॉयस फैंटम VII, 3.57 CR की बेंटले कॉन्टिनेंटल GT के साथ मर्सिडीज, पॉर्श, होंडा जैसे ब्रांड्स की गाड़ियां भी हैं।

Image credits: Social Media

किसको था अक्षय कुमार के Gay होने पर शक, फिर जो हुआ जानकर उड़ेंगे होश

सरेआम खुलवाई जींस की बटन..पीछे पड़ी पुलिस, जानिए फिर अक्षय का क्या हुआ?

भाईसाब कितनी क्यूट है.. वो कौन है, जिसके जैसी बेटी चाहते थे रणवीर सिंह

दीपिका की बेटी का क्या होगा नाम, रणवीर सिंह सालों पहले कर चुके थे तय