1967 को अमृतसर में जन्मे अक्षय कुमार 57 साल के हो गए हैं। अक्षय ने 1991 में डेब्यू किया था, हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म सौगंध सुपरफ्लॉप रही थी।
डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार ने 1992 में खिलाड़ी फिल्म में काम किया। ये फिल्म हिट रही और बॉलीवुड में अक्षय खिलाड़ी के नाम से फेमस हो गए।
अक्षय कुमार के अफेयर्स के किस्से कम नहीं है। उनका नाम पूजा बत्रा से लेकर रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी सहित कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा। हालांकि, उन्होंने शादी ट्विंकल खन्ना से की।
साथ काम करते-करते अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना में प्यार हो गया। दोनों ने शादी का फैसला किया। जब अक्षय, ट्विंकल की मां से मिलने पहुंचे तो वे उन्हें गे समझ बैठी थी।
बताया जाता है कि जब अक्षय कुमार को बता चला कि डिंपल कपाड़िया उन्हें गे समझती है तो बहुत भड़क गए थे। वे डिंपल से मिलकर बात करना चाहते थे, हालांकि ट्विंकल ने उन्हें संभाल लिया था।
ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मां को उनकी एक जर्नलिस्ट दोस्त ने बताया था अक्षय गे हैं। इसी वजह से शादी से पहले वे चाहती थी हम दोनों लिव-इन में रहे।
आपको बता दें कि अक्षय-ट्विंकल सालभर लिव-इन में रहे थे। इसके बाद जब डिंपल कपाड़िया को यकीन हुआ कि अक्षय गे नहीं तब वे उन्हें दामाद बनाने तैयार हुईं थीं।
अक्षय-ट्विंकल ने जनवरी 2001 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं। बता दें कि इस बार भी अक्षय फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।