किसको था अक्षय कुमार के Gay होने पर शक, फिर जो हुआ जानकर उड़ेंगे होश
Bollywood Sep 09 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
57 साल के हुए अक्षय कुमार
1967 को अमृतसर में जन्मे अक्षय कुमार 57 साल के हो गए हैं। अक्षय ने 1991 में डेब्यू किया था, हालांकि, उनकी डेब्यू फिल्म सौगंध सुपरफ्लॉप रही थी।
Image credits: instagram
Hindi
खिलाड़ी नाम से फेमस अक्षय कुमार
डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार ने 1992 में खिलाड़ी फिल्म में काम किया। ये फिल्म हिट रही और बॉलीवुड में अक्षय खिलाड़ी के नाम से फेमस हो गए।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय कुमार के अफेयर्स
अक्षय कुमार के अफेयर्स के किस्से कम नहीं है। उनका नाम पूजा बत्रा से लेकर रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी सहित कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा। हालांकि, उन्होंने शादी ट्विंकल खन्ना से की।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय कुमार की शादी का मजेदार किस्सा
साथ काम करते-करते अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना में प्यार हो गया। दोनों ने शादी का फैसला किया। जब अक्षय, ट्विंकल की मां से मिलने पहुंचे तो वे उन्हें गे समझ बैठी थी।
Image credits: instagram
Hindi
भड़क गए थे अक्षय कुमार
बताया जाता है कि जब अक्षय कुमार को बता चला कि डिंपल कपाड़िया उन्हें गे समझती है तो बहुत भड़क गए थे। वे डिंपल से मिलकर बात करना चाहते थे, हालांकि ट्विंकल ने उन्हें संभाल लिया था।
Image credits: instagram
Hindi
क्यों हुआ था डिंपल को अक्षय पर शक
ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मां को उनकी एक जर्नलिस्ट दोस्त ने बताया था अक्षय गे हैं। इसी वजह से शादी से पहले वे चाहती थी हम दोनों लिव-इन में रहे।
Image credits: instagram
Hindi
सालभर लिव-इन में रहे थे अक्षय-ट्विंकल
आपको बता दें कि अक्षय-ट्विंकल सालभर लिव-इन में रहे थे। इसके बाद जब डिंपल कपाड़िया को यकीन हुआ कि अक्षय गे नहीं तब वे उन्हें दामाद बनाने तैयार हुईं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
2001 में की अक्षय-ट्विंकल
अक्षय-ट्विंकल ने जनवरी 2001 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं। बता दें कि इस बार भी अक्षय फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।