27 साल, 34 फिल्में, दो सुपरहिट, क्यों फ्लॉप हुआ ये सुपरस्टार के बेटा
Hindi

27 साल, 34 फिल्में, दो सुपरहिट, क्यों फ्लॉप हुआ ये सुपरस्टार के बेटा

अक्षय खन्ना का जन्मदिन
Hindi

अक्षय खन्ना का जन्मदिन

छावा में औरंगजेब के किरदार में खूंखार नजर आए अक्षय खन्ना 28 मार्च को 50 बां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: social media
अक्षय खन्ना ने एक्टिंग से लिया दो बार ब्रेक
Hindi

अक्षय खन्ना ने एक्टिंग से लिया दो बार ब्रेक

अक्षय खन्ना की डेब्यू मूवी हिमालयपुत्र साल 1997 में रिलीज हुई थी।  उन्होंने बीते 27 सालों में करीब तीन दर्जन के करीब फिल्मों में काम किया है।

Image credits: social media
बतौर लीड हीरो नहीं दे पाए सुपरहिट मूवी
Hindi

बतौर लीड हीरो नहीं दे पाए सुपरहिट मूवी

बॉलीवुड सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना अपने 27 साल के लंबे करियर में 2 सुपर डुपर हिट फिल्में दे पाए हैं।

Image credits: social media
Hindi

इन दो फिल्मों ने की बंपर कमाई

मल्टी स्टारर बॉर्डर में अक्षय खन्ना का भी अहम रोल था, ये मूवी ब्लॉक बस्टर बनी थी। ‘दृश्यम 2’ में भी अक्षय लीड रोल में थे, ये मूवी भी सुपरहिट हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

अक्षय ने लगाई फ्लॉप की लाइन

अक्षय खन्ना ने बॉर्डर के बाद बैक टू बैक चार डिजास्टर फिल्में दी थी। ‘‘भाई भाई’,मोहब्बत’, ‘डोली सजा के रखना’ और ‘कदुरत’ जैसी फिल्में दी थीं।

Image credits: social media
Hindi

छावा ने कराई जोरदार वापसी

साल 2025 में छावा में अक्षय खन्ना ने लीड विलेन का रोल अदा किया है। इस मूवी ने भी सफलता के झंडे गाड़े हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऐश्वर्या के साथ फिल्म ने बचाई लाज

साल 1999 में ऐश्वर्या राय के साथ उनकी मूवी 'आ अब लौट चलें’ ने ठीक ठाक कमाई करके उन्हें इंडस्ट्री में जमाए रखा।

Image credits: social media
Hindi

बीच-बीच में अक्षय ने दी हिट मूवी

अक्षय की ‘दिल चाहता है’, ‘हमराज’, दीवानगी’, ‘मेरे बाप पहले आप’, ‘ढिशूम’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनीस्टर’ जैसी मूवी ने लागत से अधिक कमाई की है, इन्हें ऐवरेज मूवी में रखा जा सकता है

Image credits: social media
Hindi

इन फिल्मों ने किया ऐवरेज बिजनेस

ऐश्वर्या राय के साथ ‘ताल’, परेश रावल के साथ ‘हंगामा’, ’36 चाइना टाउन’, तीस मार खान’, ‘हलचल’ और ‘रेस’ को भी सेमी हिट में शामिल किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

अक्षय खन्ना ने लगाई डिजास्टर की झड़ी

‘दहक’, ‘बॉर्डर हिंदुस्तान का’, दीवार-लेट्स ब्रिंग आवर हीरोज होम’, ‘शादी से पहले’, ‘एलओसी कारगिल’ जैसी दर्जनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं।

Image credits: social media
Hindi

अक्षय ने बताई खुद के फ्लॉप होने की वजह

अक्षय खन्ना के 19 साल की उम्र में बाल झड़ने लगे थे। वे इसे अपने करियर फॉल की सबसे बड़ी वजह मानते हैं।

Image credits: social media

Akshaye Khanna के 10 शानदार डायलॉग, जो फ्लॉप एक्टर को बनाते हैं स्टार!

आमिर नहीं, सलमान खान करने वाले थे 'गजनी', एक एक्टर ने बिगाड़ा था खेल!

प्रायवेट जेट नहीं पूरी एयर लाइन कंपनी का मालिक ये एक्टर, चौका देगी NW

100 CR क्लब में सलमान की सबसे ज्यादा फिल्में, इन 10 मूवी ने लूटा BO