सलमान खान ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया कि वे 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' में लीड रोल करने वाले थे। लेकिन एक एक्टर की वजह से वे फिल्म के हीरो नहीं बन पाए थे।
सलमान खान के मुताबिक़, फिल्म के मुख्य विलेन प्रदीप रावत ने उनके गुस्से को लेकर अफवाह फैला दी थी, जिसके चलते वे 'गजनी' के हीरो बनते-बनते रह गए थे।
सलमान ने प्रदीप रावत को अपना दोस्त बताया और कहा कि उन्हें यह जानकारी भी उन्हें प्रदीप रावत से ही मिली थी कि उन्हें 'गजनी' के लिए चुना गया।
सलमान के मुताबिक़, प्रदीप रावत ने अनजाने में उनसे गजनी में काम करने का मौका छीन लिया। उनकी मानें तो उन्होंने उन्हें लेकर एक अफवाह फैला दी थी, जिसके चलते वे फिल्म से बाहर हो गए।
बकौल सलमान, "उसने (प्रदीप रावत) यह भी कहा कि मुरुगडॉस (डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस) इतने अनुशासित हैं, इतने सिंसियर हैं , सलमान कैसे काम करेगा, सलमान को गुस्सा बहुत आता है।"
सलमान के मुताबिक़, उन्होंने प्रदीप रावत के साथ कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन उनकी एक अफवाह के चलते 'गजनी' उनके हाथ से निकली और आमिर खान को मिल गई।
सलमान की मानें प्रदीप रावत और उनकी फिर कभी मुलाक़ात नहीं हुई।लेकिन जब भी वे उनसे मिलेंगे तो पूछेंगे जरूर कि उन्होंने कब उन्हें अपने प्रति इतने गुस्से में देखा था।
'गजनी' इसी नाम से 2005 में आई तमिल फिल्म की रीमेक थी। यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म ने भारत में 114 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 189.19 करोड़ रुपए कमाए थे।