आमिर नहीं, सलमान खान करने वाले थे 'गजनी', एक एक्टर ने बिगाड़ा था खेल!
Hindi

आमिर नहीं, सलमान खान करने वाले थे 'गजनी', एक एक्टर ने बिगाड़ा था खेल!

'गजनी' में लीड रोल करने वाले थे सलमान खान
Hindi

'गजनी' में लीड रोल करने वाले थे सलमान खान

सलमान खान ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया कि वे 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' में लीड रोल करने वाले थे। लेकिन एक एक्टर की वजह से वे फिल्म के हीरो नहीं बन पाए थे।

Image credits: Social Media
किस एक्टर की वजह से सलमान खान के हाथ से निकली थी 'गजनी'?
Hindi

किस एक्टर की वजह से सलमान खान के हाथ से निकली थी 'गजनी'?

सलमान खान के मुताबिक़, फिल्म के मुख्य विलेन प्रदीप रावत ने उनके गुस्से को लेकर अफवाह फैला दी थी, जिसके चलते वे 'गजनी' के हीरो बनते-बनते रह गए थे।

Image credits: Social Media
प्रदीप रावत से ही मिली थी 'गजनी' के लिए सिलेक्ट होने की जानकारी
Hindi

प्रदीप रावत से ही मिली थी 'गजनी' के लिए सिलेक्ट होने की जानकारी

सलमान ने प्रदीप रावत को अपना दोस्त बताया और कहा कि उन्हें यह जानकारी भी उन्हें प्रदीप रावत से ही मिली थी कि उन्हें 'गजनी' के लिए चुना गया।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रदीप रावत ने अफवाह फैलाई और सलमान बाहर हो गए

सलमान के मुताबिक़, प्रदीप रावत ने अनजाने में उनसे गजनी में काम करने का मौका छीन लिया। उनकी मानें तो उन्होंने उन्हें लेकर एक अफवाह फैला दी थी, जिसके चलते वे फिल्म से बाहर हो गए।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान को लेकर प्रदीप रावत ने क्या कहा था?

बकौल सलमान, "उसने (प्रदीप रावत) यह भी कहा कि मुरुगडॉस (डायरेक्टर ए. आर. मुरुगडॉस) इतने अनुशासित हैं, इतने सिंसियर हैं , सलमान कैसे काम करेगा, सलमान को गुस्सा बहुत आता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

और फिर आमिर खान ने सलमान खान को रिप्लेस कर दिया

सलमान के मुताबिक़, उन्होंने प्रदीप रावत के साथ कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन उनकी एक अफवाह के चलते 'गजनी' उनके हाथ से निकली और आमिर खान को मिल गई।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रदीप रावत से फिर कभी नहीं मिले सलमान खान

सलमान की मानें प्रदीप रावत और उनकी फिर कभी मुलाक़ात नहीं हुई।लेकिन जब भी वे उनसे मिलेंगे तो पूछेंगे जरूर कि उन्होंने कब उन्हें अपने प्रति इतने गुस्से में देखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी 'गजनी'

'गजनी' इसी नाम से 2005 में आई तमिल फिल्म की रीमेक थी। यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म ने भारत में 114 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 189.19 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media

प्रायवेट जेट नहीं पूरी एयर लाइन कंपनी का मालिक ये एक्टर, चौका देगी NW

100 CR क्लब में सलमान की सबसे ज्यादा फिल्में, इन 10 मूवी ने लूटा BO

₹95 में खरीदें सिकंदर की 2400 वाली टिकट, एडवांस बुकिंग से कूटे इतने CR

Amitabh ने जया के सामने शादी के लिए रखी शर्तें,क्यों अड़े थे इस बात पर