Amitabh ने जया के सामने शादी के लिए रखी शर्तें,क्यों अड़े थे इस बात पर
Hindi

Amitabh ने जया के सामने शादी के लिए रखी शर्तें,क्यों अड़े थे इस बात पर

बिना  तामझाम के हुई जया- अमिताभ की शादी
Hindi

बिना तामझाम के हुई जया- अमिताभ की शादी

अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी ने एक्ट्रेस के घर पर एकदम करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
अमिताभ-जया की शर्तों पर हुई शादी
Hindi

अमिताभ-जया की शर्तों पर हुई शादी

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक जया बच्चन से शादी करने से पहले अमिताभ बच्चन ने उनके सामने कुछ  बड़ी शर्तें रखी थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
काम से ज्यादा फैमिली को देंगी अहमियत
Hindi

काम से ज्यादा फैमिली को देंगी अहमियत

जया बच्चन से शादी करने के लिए बिग बी सिर्फ़ इस शर्त पर राज़ी हुए कि वह अपने काम को लेकर ज्यादा पजेसिव नहीं रहेगी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

अमिताभ ने जया के सामने रखी शर्त

अमिताभ बच्चन इस बात पर अड़े हुए थे कि शादी के बाद जया बच्चन हर दिन शूटिंग के लिए नहीं जाएंगी। ऐसा कभी मौका आया तो कुछ घंटों में शूटिंग खत्म करके घर लौटेंगी। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

नव्या नवेली के पॉडकास्ट पर पहुंची जया

नातिन नव्या नंदा के पॉडकास्ट, व्हाट द हेल नव्या पर जया बच्चन ने बड़ा  खुलासा किया है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जया बच्चन ने बताया-

"हमने तय किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे क्योंकि तब तक मेरी फिल्मों की ज्यादातर शूटिंग खत्म हो जाएगी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बस कुछ घंटे बाहर बिताने की थी अनुमति

जया ने बताया कि अमिताभ इस बात के लिए एकदम श्योर थे कि वे सुबह 9 से 5 बजे तक की शिफ्ट ना करें। हर दिन तो कतई नहीं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

साफ छवि के लोगों के साथ काम करने की थी परमिशन

अमिताभ ने जया को साफ किया था कि तुम अपने प्रोजेक्ट बहुत सावधानी से चुनो और सही लोगों के साथ ही काम करो।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जया ने फिल्मों से किया दूर

शादी के बाद अमिताभ बच्चन काम करते रहे,लेकिन जया ने खुद को घर तक सीमित कर लया था। काफी सालों के बाद वे कुछ चुनिंदा फिल्मों में दिखई दी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA

Rekha की मांग में Amitabh का सिंदूर? इस सीनियर राइटर ने किया बड़ा दावा

'...ये सलमान खान या शाहरुख़ खान के लोग हैं, मुझे बाहर करना चाहते हैं'

PM Modi से प्रकाश राज को इतनी नफरत क्यों? किन मुद्दों पर हैं खफा

Salman,Ajay Devgan पर पड़े भारी! प्रकाश राज के ये 10 सबसे धांसू डायलॉग