अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी ने एक्ट्रेस के घर पर एकदम करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की थी।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक जया बच्चन से शादी करने से पहले अमिताभ बच्चन ने उनके सामने कुछ बड़ी शर्तें रखी थी।
जया बच्चन से शादी करने के लिए बिग बी सिर्फ़ इस शर्त पर राज़ी हुए कि वह अपने काम को लेकर ज्यादा पजेसिव नहीं रहेगी ।
अमिताभ बच्चन इस बात पर अड़े हुए थे कि शादी के बाद जया बच्चन हर दिन शूटिंग के लिए नहीं जाएंगी। ऐसा कभी मौका आया तो कुछ घंटों में शूटिंग खत्म करके घर लौटेंगी।
नातिन नव्या नंदा के पॉडकास्ट, व्हाट द हेल नव्या पर जया बच्चन ने बड़ा खुलासा किया है।
"हमने तय किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे क्योंकि तब तक मेरी फिल्मों की ज्यादातर शूटिंग खत्म हो जाएगी।
जया ने बताया कि अमिताभ इस बात के लिए एकदम श्योर थे कि वे सुबह 9 से 5 बजे तक की शिफ्ट ना करें। हर दिन तो कतई नहीं।
अमिताभ ने जया को साफ किया था कि तुम अपने प्रोजेक्ट बहुत सावधानी से चुनो और सही लोगों के साथ ही काम करो।
शादी के बाद अमिताभ बच्चन काम करते रहे,लेकिन जया ने खुद को घर तक सीमित कर लया था। काफी सालों के बाद वे कुछ चुनिंदा फिल्मों में दिखई दी ।