Amitabh ने जया के सामने शादी के लिए रखी शर्तें,क्यों अड़े थे इस बात पर
Bollywood Mar 26 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Facebook
Hindi
बिना तामझाम के हुई जया- अमिताभ की शादी
अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी ने एक्ट्रेस के घर पर एकदम करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अमिताभ-जया की शर्तों पर हुई शादी
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक जया बच्चन से शादी करने से पहले अमिताभ बच्चन ने उनके सामने कुछ बड़ी शर्तें रखी थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
काम से ज्यादा फैमिली को देंगी अहमियत
जया बच्चन से शादी करने के लिए बिग बी सिर्फ़ इस शर्त पर राज़ी हुए कि वह अपने काम को लेकर ज्यादा पजेसिव नहीं रहेगी ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अमिताभ ने जया के सामने रखी शर्त
अमिताभ बच्चन इस बात पर अड़े हुए थे कि शादी के बाद जया बच्चन हर दिन शूटिंग के लिए नहीं जाएंगी। ऐसा कभी मौका आया तो कुछ घंटों में शूटिंग खत्म करके घर लौटेंगी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
नव्या नवेली के पॉडकास्ट पर पहुंची जया
नातिन नव्या नंदा के पॉडकास्ट, व्हाट द हेल नव्या पर जया बच्चन ने बड़ा खुलासा किया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
जया बच्चन ने बताया-
"हमने तय किया था कि हम अक्टूबर में शादी करेंगे क्योंकि तब तक मेरी फिल्मों की ज्यादातर शूटिंग खत्म हो जाएगी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बस कुछ घंटे बाहर बिताने की थी अनुमति
जया ने बताया कि अमिताभ इस बात के लिए एकदम श्योर थे कि वे सुबह 9 से 5 बजे तक की शिफ्ट ना करें। हर दिन तो कतई नहीं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साफ छवि के लोगों के साथ काम करने की थी परमिशन
अमिताभ ने जया को साफ किया था कि तुम अपने प्रोजेक्ट बहुत सावधानी से चुनो और सही लोगों के साथ ही काम करो।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
जया ने फिल्मों से किया दूर
शादी के बाद अमिताभ बच्चन काम करते रहे,लेकिन जया ने खुद को घर तक सीमित कर लया था। काफी सालों के बाद वे कुछ चुनिंदा फिल्मों में दिखई दी ।