Rekha की मांग में Amitabh का सिंदूर? इस सीनियर राइटर ने किया बड़ा दावा
Hindi

Rekha की मांग में Amitabh का सिंदूर? इस सीनियर राइटर ने किया बड़ा दावा

रेखा-अमिताभ की लव स्टोरी
Hindi

रेखा-अमिताभ की लव स्टोरी

बॉलीवुड की सबसे फेमस लव स्टोरी महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा के इश्क की दास्तां को लोग भूले नहीं है। इसकी वजह भी है।

Image credits: Social Media
पति की मौत के बाद भी सुहागन का जीवन
Hindi

पति की मौत के बाद भी सुहागन का जीवन

रेखा के एक्स हसबैंड मुकेश अग्रवाल सुसाइड कर चुके हैं। बावजूद इसके ये सीनियर एक्ट्रेस सुहागन की तरह रहती है। वे हमेशा मांग में सिंदूर लगाए दिखती हैं।

Image credits: instagram
सीनियर राइटर ने किया बड़ा दावा
Hindi

सीनियर राइटर ने किया बड़ा दावा

फिल्म इतिहासकार और सीनियर राइटर हनीफ जावेरी ने एक इंटरव्यू में रेखा और अमिताभ बच्चन की लव लाइफ के बारे में बड़े दावे किए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जया ने रेखा से की सीधी बात

हनीफ जावेरी ने खुलासा किया कि जया ने रेखा को लंच पर इन्वाइट किया था और उन्हें साफ कहा था कि अमिताभ उनके पति हैं और वह उन्हें कहीं नहीं जाने देंगी।

Image credits: instagram
Hindi

रेखा ने बिजनेसमैन को बनाया हमसफर

जया के चेताने के बाद रेखा ने लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया और बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली। लेकिन क्या वह वे अमिताभ बच्चन को भुला पाईं, क्या वे उनसे अलग हुई ?

Image credits: instagram
Hindi

रेखा ने बढ़ाई दूरियां

रेखा ने उनसे ( अमिताभ) काफी हद तक दूर रहने की कोशिश की। उन्होंने मुकेश से शादी भी की। हालांकि नाकाम शादी के बाद मुकेश ने आत्महत्या कर ली। हालांकि एक अलग स्टोरी है।"

Image credits: @manish malhotra
Hindi

रेखा कर चुकी खुल्लम खुल्ला इजहार

हनीफ ने दावा किया कि अमिताभ और रेखा दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए 'सॉफ्ट कॉर्नर' है। उन्होंने कहा, "जब वे खुद कहती हैं कि वह अभी भी बच्चन से प्यार करती हैं, तो यह सच है।

Image credits: Social Media
Hindi

इसे ही कहते हैं ट्रू लव

रेखा और अमिताभ दोनों ने ये फैसला किया कि वे एक दूसरे से शादी नहीं करेंगे। लेकिन बावजूद इसके दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है। और शायद यही प्यार है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या रेखा की मांग में अमिताभ का सिंदूर

जब हनीफ से पूछा गया कि क्या रेखा बच्चन के लिए सिंदूर लगाती हैं, उन्होंने कहा कि रेखा जो भी करती हैं, या उनकी लाइफ में जो भी होता है, वह पूरी तरह से उनकी पसंद पर ही डिपेंड करता है।

Image credits: instagram
Hindi

रेखा-अमिताभ के बीच कायम है दिल का रिश्ता ?

जावेरी ने आगे कहा, "वो (रेखा) अब इस बारे में इतनी सीरियस नहीं हैं। उन्हें एक सॉफ्टनेस है। अगर अमिताभ के साथ कुछ गलत होता है तो उन्हें लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

Image credits: @manish malhotra
Hindi

रेखा फिक्र करते हैं अमिताभ ?

अगर रेखा के साथ कुछ भी होता है तो अमिताभ को भी लगता है कि उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। ये एक दूसरे के प्रति लगाव है।

Image credits: instagram

'...ये सलमान खान या शाहरुख़ खान के लोग हैं, मुझे बाहर करना चाहते हैं'

PM Modi से प्रकाश राज को इतनी नफरत क्यों? किन मुद्दों पर हैं खफा

Salman,Ajay Devgan पर पड़े भारी! प्रकाश राज के ये 10 सबसे धांसू डायलॉग

अब तक की TOP 10 ओपनर्स, क्या सलमान खान की Sikandar तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?