सलमान खान, रश्मिका मंदाना की एक्शन मूवी सिकंदर 30 मार्च को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है।
सलमान खान की सिकंदर शुक्रवार की बजाए रविवार 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।
सिंकदर की बंपर एडवांस बुकिंग की जा रही है। बीते 24 घंटों में इसके 76 हजार से ज्यादा टिकट बुक की जा चुकी है।
सलमान खान की मूवी एडवांस बुकिंग से 2.22 करोड़ रुपये, रिजर्व सीटों के जरिए 6.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
सिकंदर मूवी की फर्स्ट डे फर्स्ड शो के रेट आसमान छू रहे हैं। दिल्ली के कुछ सिनेमाघरों में एक टिकट के लिए 2,400 रुपये वसूले जा रहे हैं।
गुरुग्राम: पीवीआर डायरेक्टर्स कट, एंबियंस मॉल, रिक्लिनर्स प्राइम के लिए सिकंदर की टिकटें 2400 रुपये में बेची जा रही हैं।
दिल्ली एनसीआर में सिकंदर मूवी की टिकट सामान्य रेट पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
दिल्ली के करोल बाग स्थित लिबर्टी सिनेमा में बालकनी टिकट 235 रुपये में बिक रहे हैं। वहीं लोअर सीटें 145 रुपये और 125 रुपये में खरीदे जा सकते हैं।
सिकंदर के लिए दर्शकों का एक्साइमेंट देखते हुए सलमान खान ने ट्रेलर की लॉन्चिंग में मूवी के 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई का दावा किया है ।