₹95 में खरीदें सिकंदर की 2400 वाली टिकट, एडवांस बुकिंग से कूटे इतने CR
Hindi

₹95 में खरीदें सिकंदर की 2400 वाली टिकट, एडवांस बुकिंग से कूटे इतने CR

ईद पर रिलीज होगी सिकंदर
Hindi

ईद पर रिलीज होगी सिकंदर

सलमान खान, रश्मिका मंदाना की एक्शन मूवी सिकंदर 30 मार्च को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है।

Image credits: Social Media
सलमान नहीं लेना चाहते रिश्क
Hindi

सलमान नहीं लेना चाहते रिश्क

सलमान खान की सिकंदर शुक्रवार की बजाए रविवार 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Image credits: Youtube Print Shot
रिलीज से पहले की करोड़ों की कमाई
Hindi

रिलीज से पहले की करोड़ों की कमाई

सिंकदर की बंपर एडवांस बुकिंग की जा रही है। बीते 24 घंटों में इसके 76 हजार से ज्यादा टिकट बुक की जा चुकी है।

Image credits: Youtube Print Shot
Hindi

सिकंदर की एडवांस बुकिंग

सलमान खान की मूवी एडवांस बुकिंग से 2.22 करोड़ रुपये, रिजर्व सीटों के जरिए 6.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

Image credits: Youtube Print Shot
Hindi

2 हजार से ज्यादा एक टिकट की कीमत

सिकंदर मूवी की फर्स्ट डे फर्स्ड शो के रेट आसमान छू रहे हैं। दिल्ली के कुछ सिनेमाघरों में एक टिकट के लिए 2,400 रुपये वसूले जा रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सिकंदर के अंधाधुंध रेट

गुरुग्राम: पीवीआर डायरेक्टर्स कट, एंबियंस मॉल, रिक्लिनर्स प्राइम के लिए सिकंदर की टिकटें 2400 रुपये में बेची जा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

यहां कम रेट पर देख सकते सिकंदर

दिल्ली एनसीआर में सिकंदर मूवी की टिकट सामान्य रेट पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सामान्य रेट पर यहां देखें सिकंदर

दिल्ली के करोल बाग स्थित लिबर्टी सिनेमा में बालकनी टिकट 235 रुपये में बिक रहे हैं। वहीं लोअर सीटें 145 रुपये और 125 रुपये में खरीदे जा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान का दावा

सिकंदर के लिए दर्शकों का एक्साइमेंट देखते हुए सलमान खान ने ट्रेलर की लॉन्चिंग में मूवी के 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई का दावा किया है ।

Image credits: Social Media

Amitabh ने जया के सामने शादी के लिए रखी शर्तें,क्यों अड़े थे इस बात पर

Rekha की मांग में Amitabh का सिंदूर? इस सीनियर राइटर ने किया बड़ा दावा

'...ये सलमान खान या शाहरुख़ खान के लोग हैं, मुझे बाहर करना चाहते हैं'

PM Modi से प्रकाश राज को इतनी नफरत क्यों? किन मुद्दों पर हैं खफा