100 CR क्लब में सलमान की सबसे ज्यादा फिल्में, इन 10 मूवी ने लूटा BO
Bollywood Mar 26 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
ईद पर रिलीज होगी सिकंदर
एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बनी सलमान खान स्टारर सिकंदर मूवी 30 मार्च रिलीज के लिए तैयार है। यहां हम सलमान की टॉप कलेक्शन करने वाली मूवी की डिटेल शेयर कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ट्यूबलाइट (2017)
बॉक्स ऑफिस पर कमाई : 121.25 करोड़ रु
ये फिल्म फ्लॉप कैटेगिरी में रखी जाती है, बावजूद इसने सवा सौ करोड़ के लगभग कमाई की थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
दबंग (2010)
बॉक्स ऑफिस पर कमाई: 138.88 करोड़ रु
सलमान खान का बैक कॉलर में सनग्लासेस हैंग करने की अदा खूब पसंद की गई थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बॉडीगार्ड (2011)
बॉक्स ऑफिस पर कमाई: 142 करोड़ रु
सलमान और करीना कपूर की ये मूवी के गाने सुपरहिट हुए थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
दबंग 2 (2012)
बॉक्स ऑफिस पर कमाई : 158.50 करोड़ रु
दबंग के बाद इसके सीक्वल के लिए फैंस में बहुत एक्साइटमेंट था। फिल्म सुपरहिट हुई थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
एक था टाइगर (2012)
बॉक्स ऑफिस पर कमाई : 198 करोड़ रु
कबीर खान के डायरेक्शन ने सलमान के डूबते करियर को संभाला था ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
प्रेम रतन धन पायो (2015)
बॉक्स ऑफिस पर कमाई : 207.40 करोड़ रु
राजश्री फिल्म्स की इस मूवी से काफी उम्मीदें थीं, आखिरकार इसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
किक (2014)
बॉक्स ऑफिस पर कमाई : 233 करोड़ रु
जुम्मे की रात है जैसे गाने ने कई हफ्तों तक चार्ट बस्टर में टॉप पोजीशन हासिल की थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सुल्तान (2016)
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 300.45 करोड़ रु
सलमान और अनुष्का शर्मा की ये मूवी के सभी गाने सुपरहिट हुए थे। स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी सुपरहिट हुई थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बजरंगी भाईजान
बॉक्स ऑफिस पर कमाई: 320.34 करोड़ रु
पाकिस्तान के बैकग्राउंड पर बनी ये मूवी सलमान के करियर की क्लासिक फिल्म कही जाती है। ये उनकी दूसरी सबसे बड़ी हिट मूवी है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
टाइगर 3
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : 338.79 करोड़ रु
सलमान खान की टाइगर 3, अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। अब ये सुपरहिट फ्रेंचाइजी बन चुकी है।