साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) 27 मार्च को 40 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1985 में चेन्नई में हुआ था।
राम चरण साउथ के सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर में शुमार किए जाते हैं। वे एक फिल्म के लिए 100 करोड़ तक की फीस वसूलते हैं ।
राम चरण ने हैदराबाद में रियल एस्टेट के कारोबार में 100 से 150 करोड़ रुपये का इवेंस्टमेंट किया है।
राम चरण अपनी फिल्में खुद प्रोड्यूस करते हैं, उनके प्रोडक्शन हाउस की कीमत 100-200 करोड़ रुपये है।
राम चरण रीजनल एयरलाइन कंपनी Truejet Airlines के मालिक हैं। इसमें उन्होंने 127 से 130 करोड़ का निवेश किया है। उनके पास खुद का प्रायवेट जेट है।
एक्टर राम चरण की कुल संपत्ति 1370 करोड़ है। पत्नी के साथ उनकी कंबाइन नेट वर्थ 2500 करोड है।
राम चरण के गैराज में 3.2 करोड़ की एस्ट्रोन मार्टिन विंटेज एस कार है, 2.75 करोड़ रुपये की रेंज रोवर वोग है।
उनके पास 90 लाख रु की मर्सिडीज बेंज जीएलई 450 एएमजी कूप, 70 लाख रुपये की ऑडी क्यू7 जैसी लग्जरी कारें हैं।