प्रायवेट जेट नहीं पूरी एयर लाइन कंपनी का मालिक ये एक्टर, चौका देगी NW
Hindi

प्रायवेट जेट नहीं पूरी एयर लाइन कंपनी का मालिक ये एक्टर, चौका देगी NW

40 साल के हुए राम चरण
Hindi

40 साल के हुए राम चरण

साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) 27 मार्च को 40 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1985 में चेन्नई में हुआ था।

Image credits: Social Media
गेम चेंजर के लिए वसूले 100 करोड़
Hindi

गेम चेंजर के लिए वसूले 100 करोड़

राम चरण साउथ के सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर में शुमार किए जाते हैं। वे एक फिल्म के लिए 100 करोड़ तक की फीस वसूलते हैं ।

Image credits: instagram
प्रॉपर्टी में किया 150 करोड़ तक का निवेश
Hindi

प्रॉपर्टी में किया 150 करोड़ तक का निवेश

राम चरण ने हैदराबाद में रियल एस्टेट के कारोबार में 100 से 150 करोड़ रुपये का इवेंस्टमेंट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

राम चरण ने खड़ा किया अपना प्रोडक्शन हाउस

राम चरण अपनी फिल्में खुद प्रोड्यूस करते हैं, उनके प्रोडक्शन हाउस की कीमत 100-200 करोड़ रुपये है।

Image credits: instagram
Hindi

खुद की एयरलाइन

राम चरण रीजनल एयरलाइन कंपनी Truejet Airlines के मालिक हैं। इसमें उन्होंने 127 से 130 करोड़ का निवेश किया है। उनके पास खुद का प्रायवेट जेट है।  

Image credits: instagram
Hindi

राम चरण की नेट वर्थ

एक्टर राम चरण की कुल संपत्ति 1370 करोड़ है। पत्नी के साथ उनकी कंबाइन नेट वर्थ 2500 करोड है।

Image credits: instagram
Hindi

सवा तीन करोड़ की कार से चलते हैं राम

राम चरण के गैराज में 3.2 करोड़ की एस्ट्रोन मार्टिन विंटेज एस कार है, 2.75 करोड़ रुपये की रेंज रोवर वोग है।

Image credits: Social Media
Hindi

राम चरण के गैराज में लग्जरी कारें

उनके पास 90 लाख रु की मर्सिडीज बेंज जीएलई 450 एएमजी कूप, 70 लाख रुपये की ऑडी क्यू7 जैसी लग्जरी कारें हैं।

Image credits: instagram

100 CR क्लब में सलमान की सबसे ज्यादा फिल्में, इन 10 मूवी ने लूटा BO

₹95 में खरीदें सिकंदर की 2400 वाली टिकट, एडवांस बुकिंग से कूटे इतने CR

Amitabh ने जया के सामने शादी के लिए रखी शर्तें,क्यों अड़े थे इस बात पर

Rekha की मांग में Amitabh का सिंदूर? इस सीनियर राइटर ने किया बड़ा दावा