Hindi

इस हिंदी फिल्म ने की बजट से 50 गुना कमाई, एक अटूट रिकॉर्ड भी इसके पास

Hindi

विदेशों में 100 करोड़ से ज्यादा कमा रहीं भारतीय फ़िल्में

भारतीय फिल्में आजकल भारत में ही नहीं, विदेशों में भी जमकर कमाई कर रही हैं। इस साल 'पठान', 'ग़दर 2', 'जवान', 'जेलर', और 'लियो' 100 करोड़ प्लस ओवरसीज में कमा चुकी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

पहली हिंदी फिल्म, जिसने विदेशों में 100 करोड़+ कमाए

विदेशों में 100 CR से ज्यादा कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म 22 साल पहले 2001 में रिलीज हुई थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, सोनी राजदान, शेफाली शाह जैसे स्टार्स की अहम भूमिका थी।

Image credits: Facebook
Hindi

आखिर कौनसी थी 100 करोड़+ कमाने वाली यह फिल्म?

इस फिल्म का टाइटल था 'मानसून वेडिंग', जो 30 अगस्त 2001 को 58वें इंटरनेशनल वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 30 नवम्बर 2001 को वर्ल्डवाइड रिलीज की गई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

सिर्फ 5 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी 'मानसून वेडिंग'

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मानसून वेडिंग का निर्माण महज 5 करोड़ रुपए में हुआ था। इस फिल्म का डायरेक्शन मीरा नायर ने किया था। फिल्म की कहानी एक हिंदू-पंजाबी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।

Image credits: Facebook
Hindi

'मानसून वेडिंग' को इसलिए मिली थी ओवरसीज रिलीज

'मानसून वेडिंग' का निर्माण मीरा नायर ने किया था। उनके साथ इसमें अमेरिकी प्रोड्यूसर कैरलाइन बैरन भी शामिल थे। यही वजह है कि उस वक्त इस फिल्म को ग्लोबल रिलीज मिली थी।

Image credits: Facebook
Hindi

इतनी रही थी 'मानसून वेडिंग' की कुल कमाई

रिपोर्ट्स की मानें तो 'मानसून वेडिंग' ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 248 CR से ज्यादा की कमाई की थी। इसे फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब जैसे कई नामी अवॉर्ड मिले थे।

Image credits: Facebook

जब शर्मोहया को ताक पर रख इन 10 बॉलीवुड हसीनाओं ने दिया न्यूड पोज

PHOTOS: अंदर से ऐसा दिखता है शाहरुख-गौरी का बंगला मन्नत

शाहरुख खान से शादी कर ऐसे गुजरी थी गौरी की सुहागरात, भयानक था मंजर

Karan Johar का Sexuality पर खुलासा, शाहरुख खान करते थे इस तरह मदद