भारतीय फिल्में आजकल भारत में ही नहीं, विदेशों में भी जमकर कमाई कर रही हैं। इस साल 'पठान', 'ग़दर 2', 'जवान', 'जेलर', और 'लियो' 100 करोड़ प्लस ओवरसीज में कमा चुकी हैं।
विदेशों में 100 CR से ज्यादा कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म 22 साल पहले 2001 में रिलीज हुई थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, सोनी राजदान, शेफाली शाह जैसे स्टार्स की अहम भूमिका थी।
इस फिल्म का टाइटल था 'मानसून वेडिंग', जो 30 अगस्त 2001 को 58वें इंटरनेशनल वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 30 नवम्बर 2001 को वर्ल्डवाइड रिलीज की गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मानसून वेडिंग का निर्माण महज 5 करोड़ रुपए में हुआ था। इस फिल्म का डायरेक्शन मीरा नायर ने किया था। फिल्म की कहानी एक हिंदू-पंजाबी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।
'मानसून वेडिंग' का निर्माण मीरा नायर ने किया था। उनके साथ इसमें अमेरिकी प्रोड्यूसर कैरलाइन बैरन भी शामिल थे। यही वजह है कि उस वक्त इस फिल्म को ग्लोबल रिलीज मिली थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'मानसून वेडिंग' ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 248 CR से ज्यादा की कमाई की थी। इसे फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब जैसे कई नामी अवॉर्ड मिले थे।