Hindi

PHOTOS: अंदर से ऐसा दिखता है शाहरुख-गौरी का बंगला मन्नत

Hindi

गौरी ने किया है मन्नत को डिजाइन

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान मन्नत के मालिक हैं। इस घर को गौरी ने खुद डिजाइन किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख ने मन्नत को 2001 में खरीदा था

शाहरुख का यह खूबसूरत घर मुंबई में है। इस बंगले को शाहरुख ने साल 2001 में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने इसका नाम मन्नत रख दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नत में है खूबसूरत टेरेस गार्डन

शाहरुख का ये घर सी फेसिंग है। इसमें 6 फ्लोर हैं। इसके साथ ही यहां पर आलीशान टेरेस गार्डन भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरी ने बनाया है खास कॉर्नर

गौरी ने इस घर में एक खास कॉर्नर बनाया है। जहां उन्होंने शाहरुख खान को मिले सारे अवॉर्ड को सजाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

फैमिली फोटोज से सजा है घर

वहीं गौरी ने घर की हर दीवारों को फैमिली फोटोज से सजाया है। इसमें उन्होंने शाहरुख की मां की फोटो से लेकर उनकी फिल्मों के पोस्टर तक को लगाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस से मिलने के लिए शाहरुख ने बनाई है खास जगह

शाहरुख खान ने इस घर के बाहर फैंस से मिलने के लिए खास बालकनी भी बनवाई है। इस जगह पर खड़े होकर शाहरुख अक्सर अपने फैंस से मिलते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

'मन्नत' है काफी स्पेशियस

गौरी खान और शाहरुख के इस घर में काफी स्पेस है। इसमें उन्होंने ड्रेसिंग रूम से लेकर जूते चप्पल रखने तक के लिए काफी जगह दी है।

Image credits: Social Media

शाहरुख खान से शादी कर ऐसे गुजरी थी गौरी की सुहागरात, भयानक था मंजर

Karan Johar का Sexuality पर खुलासा, शाहरुख खान करते थे इस तरह मदद

Kangana Ranaut को आखिर क्यों दी आर्मी अफसरों ने स्टेंडिंग ओवेशन

700 करोड़ी फिल्म का महाफ्लॉप 'लंकेश', BO पर भद्द पिटी इस सुपरस्टार की