Hindi

वो TV शो जिसके लिए अनिल कपूर ने चुकाए 120 करोड़, ऐसे हुए डिब्बा बंद

Hindi

Anil Kapoor 68th Birthday

अनिल कपूर 24 दिसंबर 2024 को 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में गिने जाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

SALMAN KHAN को किया रिप्लेस ?

एक्ट्रेस सोनम कपूर के पिता ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में सलमान खान को रिप्लेस किया था।

Image credits: instagram
Hindi

TV के लिए किया बड़ा निवेश

अनिल कपूर इससे पहले भी छोटे पर्दे के लिए काम कर चुके हैं। साल 2013 और 2016 में उन्होंने लिमिटेड सीरीज '24' से टीवी की दुनिया में एंट्री की थी।

Image credits: instagram
Hindi

अमेरिकन सीरीज '24' में किया काम

मिस्टर इंडिया एक्टर ने साल 2010 में अमेरिकन सीरीज '24' में काम किया था। उन्हें इस शो की थीम बेहद पसंद आई थी।

Image credits: instagram
Hindi

अमेरिकन शो के खरीदे राइट्स

अनिल कपूर ने साल 2011 में फॉक्स प्रोडक्शन से सीरीज '24' का राइट्स खरीदे थे। इसके लिए उन्होंने कंपनी 120 करोड़ की भारी-भरकम अमाउंट दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

अमेरिकन सीरीज '24' का हिंदी वर्जन

अनिल कपूर सीरीज '24' को हिंदी में बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कई चैनल्स के साथ टाईअप का प्लान किया था।

Image credits: instagram
Hindi

कलर्स चैनल को बेचे राइट्स

भारत में तमाम बड़े चैनल्स ने उनके इस प्रोजेक्ट में इंटरेस्ट नहीं दिखाया था। इसके बाद उन्होंने सीरीज 24 के राइट्स कलर्स चैनल को 150 करोड़ रूपए में बेच दिए थे।

Image credits: instagram
Hindi

अनिल कपूर ने बने सीरीज के प्रोड्यूसर

सीरीज 24 का साल 2013 में कलर्स चैनल पर  प्रीमियर हुआ था। हालांकि ये टीआरपी की लिस्ट में दूर-दूर तक नजर नहीं आया। 

Image credits: Social Media
Hindi

कलर्स चैनल को हुआ भारी नुकसान

अनिल कपूर साल 2016 में इसका सेकंड सीजन लेकर आए, लेकिन तब भी ये सीरीज फ्लॉप हो गई। इसके तीसरे सीजन के लिए चैनल ने साफ इंकार कर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कपिल शर्मा को चुना था होस्ट

अनिल कपूर ने इस शो के लिए कपिल शर्मा, पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत, और रत्ना पाठक शाह को शॉर्ट लिस्ट किया था।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

नायक एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया-

भले ही सीरीज 24 उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हो, लेकिन वे इसके प्रति पूरी रिस्पेक्ट रखते हैं। इसने कई नए टेक्नीशिएन को काम दिया, जो आज अच्छा काम कर रहे हैं ।

Image credits: Social Media

1600Cr क्लब में शामिल PUSHPA 2, ऐसा करने वाली अभी तक सिर्फ 3 फिल्में

अनिल कपूर ने ठुकराईं ये 6 HIT फ़िल्में, कोई SRK तो कोई अमिताभ को मिली!

Year Ender 2024:वो 5 एक्टर,BO पर की 4750 CR की कमाई,चौंकाएगा तीसरा नाम

श्याम बेनेगल की 8 आइकॉनिक फिल्में, सभी को मिला नेशनल अवॉर्ड