अनिल कपूर ने ठुकराईं ये 6 HIT फ़िल्में, कोई SRK तो कोई अमिताभ को मिली!
68 साल के हो चुके अनिल कपूर 47 साल से फिल्मों में एक्टिव हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्में दीं। आज हम आपको बता रहे हैं, उनकी वो 6 फिल्मों के बारे में, जो उन्होंने ठुकरा दी थीं…
Bollywood Dec 24 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
1.चांदनी (1989)
डायरेक्टर यश चोपड़ा ने 'चांदनी' में ऋषि कपूर वाला रोल पहले अनिल कपूर को ऑफर किया था। लेकिन वे व्हीलचेयर पर नहीं बैठना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने फिल्म ठुकरा दी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
2. बाज़ीगर (1993)
डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने 'बाज़ीगर' अनिल कपूर को ऑफर की थी, लेकिन उन्हें इसका सब्जेक्ट रिस्की लगा । अनिल ने फिल्म ठुकराई और यह शाहरुख़ खान को मिल गई।
Image credits: Social Media
Hindi
3.सूर्यवंशम (1999)
ई. वी. वी. सत्यनारायण के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले अनिल कपूर को ऑफर हुई थी। लेकिन वे बूढ़े का किरदार नहीं करना चाहते थे और फाइनली यह अमिताभ बच्चन के खाते में चली गई।
Image credits: Social Media
Hindi
4.राज़ (2002)
डायरेक्टर विक्रम भट्ट की यह फिल्म अनिल कपूर ने इसलिए ठुकरा दी थी, क्योंकि वे हॉरर जॉनर नहीं करना चाहते थे। बाद में डिनो मोरिया को यह फिल्म मिल गई।
Image credits: Social Media
Hindi
5.वेलकम टू दि जंगल (2025)
डायरेक्टर अहमद खान की यह अपकमिंग फिल्म अनिल कपूर ने इसलिए ठुकराई, क्योंकि इसके पिछले पार्ट 'वेलकम बैक' में प्रोड्यूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला के साथ उनका अनिभव अच्छा नहीं रहा था।
Image credits: Social Media
Hindi
6.एक इंटरनेशनल फिल्म फ्रेंचाइजी
नाम का खुलासा तो नहीं हुआ, लेकिन खुद अनिल कपूर ने 2022 में बताया था कि उन्होंने एक इंटरनेशनल फिल्म फ्रेंचाइजी में काम करने से मना कर दिया। जबकि इसमें सिर्फ एक-दो दिन का ही शूट था।