साल 2024 का आखिरी हफ्ता चल रहा है, इस साल शाहरुख खान, सलमान की कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई। इस बीच राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन जैसे एक्टर्स ने कमान संभाली।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, प्रभास की कल्कि 2898 एडी, राजकुमार राव की स्त्री 2, अजय देवगन की सिंघम अगेन, कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3 ने बंपर कमाई की है।
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा का सीक्वल Pushpa 2: The Rule 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये मूवी अभी भी थिएटर में हाउसफुल जा रही है।
पुष्पा 2 ने दुनिया भर में 1500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन को इसमें 300 करोड़ की फीस और प्रॉफिट शेयर मिला है।
साउथ के एक और बड़े स्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 AD ने ग्लोबली लगभग 1100 करोड़ रुपये की कमाई की है।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास को कल्कि 2898 AD के लिए 150 करोड़ की फीस मिली, हालांकि दावा किया गया कि उन्होंने बस 80 करोड़ की फीस ली है।
स्त्री 2, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, श्रीकांत, मिस्टर एंड मिसेज माही जैसी फिल्में देकर राजकुमार राव ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का डंका बजाया है।
श्रीकांत - 60.6 करोड़ रुपये, मिस्टर एंड मिसेज माही - 51.8 करोड़ रुपये, स्त्री 2 - 852.4 करोड़ रुपये, और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो - 56.8 करोड़ रुपये।
राजकुमार की सभी 4 मूवी का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1021.6 करोड़ रुपये है। ये आंकड़ा उन्हें तीसरे स्थान पर खड़ा करता है।
2024 में अजय देवगन की चार फिल्में रिलीज हुई हैं। इसमें सिंघम अगेन - 368.4 रुपये करोड़ और शैतान - 213.8 करोड़ की कमाई करके दी है।
अजय देवगन की इसमें लो बजट मूवी औरों में कहां दम था - 15.4 करोड़ रुपये और मैदान ने 68.6 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। 4 फिल्मों ने दुनिया भर में 666.2 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है।
बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्मों ने भी शानदार परफॉरमेंस दी है। साल 2024 में उनकी दो मूवी चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 रिलीज हुईं।
भूल भुलैया 3 ने 382.6 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं चंदू चैंपियन ने 89.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। दुनिया भर में उनकी मूवी ने 471.8 करोड़ रुपये कमाए हैं।