Hindi

Year Ender 2024:वो 5 एक्टर,BO पर की 4750 CR की कमाई,चौंकाएगा तीसरा नाम

Hindi

नए एक्टर ने संभाली कमान

साल 2024 का आखिरी हफ्ता चल रहा है, इस साल शाहरुख खान, सलमान की कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई। इस बीच राजकुमार राव और कार्तिक आर्यन जैसे एक्टर्स ने कमान संभाली।

Image credits: instagram
Hindi

5 एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, प्रभास की कल्कि 2898 एडी, राजकुमार राव की स्त्री 2, अजय देवगन की सिंघम अगेन, कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3 ने बंपर कमाई की है।

Image credits: instagram
Hindi

Allu Arjun ( Pushpa 2 )

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा का सीक्वल Pushpa 2: The Rule 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये मूवी अभी भी थिएटर में हाउसफुल जा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

साल 2024 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर

पुष्पा 2 ने दुनिया भर में 1500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया, रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन को इसमें 300 करोड़ की फीस और प्रॉफिट शेयर मिला है।

Image credits: instagram
Hindi

Prabhas ( Kalki 2898 AD )

साउथ के एक और बड़े स्टार प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 AD ने ग्लोबली लगभग 1100 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास को दूसरा स्थान

रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास को कल्कि 2898 AD के लिए 150 करोड़ की फीस मिली, हालांकि दावा किया गया कि उन्होंने बस 80 करोड़ की फीस ली है।

Image credits: instagram
Hindi

Rajkummar Rao ( Stree 2 )

स्त्री 2, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, श्रीकांत, मिस्टर एंड मिसेज माही जैसी फिल्में देकर राजकुमार राव ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का डंका बजाया है।

Image credits: instagram
Hindi

राजकुमार राव की 4 फिल्में

श्रीकांत - 60.6 करोड़ रुपये, मिस्टर एंड मिसेज माही - 51.8 करोड़ रुपये, स्त्री 2 - 852.4 करोड़ रुपये, और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो - 56.8 करोड़ रुपये।

Image credits: Social Media
Hindi

राजकुमार की एक्टिंग ने किया क्रिटिक्स को प्रभावित

राजकुमार की सभी 4 मूवी का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1021.6 करोड़ रुपये है। ये आंकड़ा उन्हें तीसरे स्थान पर खड़ा करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

Ajay Devgn ( Singham Again )

2024 में अजय देवगन की चार फिल्में रिलीज हुई हैं। इसमें सिंघम अगेन - 368.4 रुपये करोड़ और शैतान - 213.8 करोड़ की कमाई करके दी है।

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन की रिलीज हुई 4 फिल्में

अजय देवगन की इसमें लो बजट मूवी औरों में कहां दम था - 15.4 करोड़ रुपये और मैदान ने 68.6 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। 4 फिल्मों ने दुनिया भर में 666.2 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

Kartik Aaryan ( Bhool Bhulaiyaa 3)

बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्मों ने भी शानदार परफॉरमेंस दी है। साल 2024 में उनकी दो मूवी चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 रिलीज हुईं।

Image credits: Social Media
Hindi

कार्तिक आर्यन की दो मूवी हुईं रिलीज

भूल भुलैया 3 ने 382.6 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं चंदू चैंपियन ने 89.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। दुनिया भर में उनकी मूवी ने 471.8 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image credits: Instagram

श्याम बेनेगल की 8 आइकॉनिक फिल्में, सभी को मिला नेशनल अवॉर्ड

68 में भी अनिल कपूर में चीते सी फुर्ती, फिटनेस का राज है एकदम यूनिक

वो फिल्ममेकर, जिसने जीते थे 18 नेशनल अवॉर्ड

वो स्टार किड, जिसने 6 साल तक नहीं दी एक भी फ्लॉप, अब एक HIT को तरस रहा