Hindi

बॉलीवुड में आएगा देओल परिवार का एक और गबरू, बॉबी देओल ने किया खुलासा

Hindi

फिल्मों में आएगा देओल फैमिली का एक और शख्स

देओल परिवार यानी धर्मेन्द्र की फैमिली से एक और शख्स की बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। यह खुलासा हाल में 'एनिमल' में नजर आए बॉबी देओल ने एक बातचीत में किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

आखिर कौनसे देओल की है फिल्मों में आने की तैयारी?

बॉबी देओल के मुताबिक़, उनका बेटा आर्यमन फिल्मों में आएगा। हालांकि, उनका कहना है कि अभी आर्यमन को फिल्मों में आने में समय लगेगा।

Image credits: Facebook
Hindi

बेटे के डेब्यू को लेकर क्या बोले बॉबी देओल

इंडिया टुडे से बातचीत में बॉबी देओल ने कहा, "शो बिजनेस जैसा कोई बिजनेस नहीं है और मेरे बेटे भी इस इंडस्ट्री में आएंगे। लेकिन वे अभी बहुत छोटे हैं।"

Image credits: Facebook
Hindi

बॉलीवुड में कब होगी बॉबी देओल के बेटे की एंट्री?

बकौल बॉबी, "मेरा बड़ा बेटा 22 साल का है और छोटा 19 साल का। इसलिए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने में अभी 3-4 साल का वक्त लगेगा।"

Image credits: Facebook
Hindi

बॉबी देओल ने नहीं की बेटों को लॉन्चिंग की प्लानिंग

जब बॉबी से पूछा कि क्या उन्होंने  बेटों को लॉन्च करने की प्लानिंग की है तो उन्होंने कहा, "मैंने फ़िलहाल कोई प्लानिंग नहीं की। मैं चाहता हूं आर्यमन खुद ट्रेंड हो और कड़ी मेहनत करे।"

Image credits: Facebook
Hindi

फिलहाल क्या कर रहे बॉबी देओल के बेटे?

बॉबी के मुताबिक़, आर्यमन ने हाल ही में न्यूयॉर्क के NYU स्टर्न स्कूल ऑफ़ बिजनेस से ग्रैजुएशन किया है, जबकि छोटे बेटे धरम ने कोविड के दौरान फिल्ममेकिंग सीखी है।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल के दोनों बेटे ले चुके बॉलीवुड में एंट्री

बॉबी देओल के बड़े भाई सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने 'पल पल दिल के पास' (2019) और छोटे बेटे राजवीर ने दोनों (2023) से डेब्यू किया। हालांकि. दोनों फ्लॉप साबित हुए हैं।

Image credits: Facebook

विदेशों में बॉलीवुड के 5 सबसे कमाऊ पूत, एक की 2 फिल्मों ने 788 CR कमाए

1000 CR की नेटवर्थ, रणबीर नहीं कपूर फैमिली में ये है सबसे रईस

Animal ने दूसरे शुक्रवार की बंपर कमाई, अब टारगेट पर 600 CR

भर-भरकर बोल्ड सीन, 22 KISS, सबकुछ किया फिर भी महाडिजास्टर हुई फिल्म