Bollywood

अनुष्का ने Virat Kohli को दिए दनादन Flying Kiss, फिर लिखी दिल की बात

Image credits: SOCIAL MEDIA

विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने विश्वकप के सेसीफाइनल मैच में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Image credits: bcci X

विराट कोहली ने जड़ा 50 वां शतक

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में ICC Men's Cricket World Cup 2023 के पहले सेमीफाइनल में अपना 50 वां शतक बनाया ।

Image credits: bcci X

अनुष्का शर्मा ने विराट को किया चीयर

दूसरी प्रेगेनेंसी की अफवाहों के बीच अनुष्का शर्मा स्टेडियम मेंं मौजूद थीं । एक्ट्रेस ने विराट के हर चौके- छक्के पर तालियां पीटी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA

विराट ने मैदान से दिया अनुष्का को फ्लाइंग किस

विराट कोहली ने जैसे ही शतक बनाया तो अनुष्का शर्मा ने खड़े होकर उन्हें कई फ्लाइंग किस दिए। इसके जवाब में विराट कोहली ने भी उन्हें रिप्लाई किस दिया ।

Image credits: SOCIAL MEDIA

अनुष्का शर्मा ने लिखा स्पेशल नोट

इसके बाद अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल नोट भी लिखा- "God is the best scriptwriter, आपको इस तरह आगे बढ़ते देखना मेरे लिए खुशनसीबी है, You are truly God's child।

Image credits: social media

भारत विश्वकप के फाइनल में

15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्वकप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।

Image credits: sociall media

विराट कोहली का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली (113 गेंदों पर 117) और श्रेयस अय्यर (70 गेंदों पर 105) के शतक और मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी के 57 रन देकर 7 विकेट सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस थी ।

Image credits: bcci X