AR रहमान की 8 सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, सिंगर ने किया था बुर्के का सपोर्ट
Bollywood Nov 21 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@AR Rahman
Hindi
रहमान-सायरा का तलाक!
ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरोबानो अपने 29 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने की राह पर आगे बढ़ गए हैं। दोनों जल्द ही डिवोर्स फाइल कर सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
रहमान भी नहीं बच पाए विवादों से
AR Rahman बहुत शांत चित्त से रहते हैं। वे विवादित मुद्दों पर ज्यादा रिएक्ट करते हैं नहीं हैं, लेकिन जब- जब उन्होंने ऐसा किया तब मीडिया में इसे खूब हवा दी गई।
Image credits: @AR Rahman
Hindi
बुर्का विवाद
सायरा और एआर रहमान की बेटी खतीजा अक्सर बुर्का पहने ही लोगों के बीच आती हैं। एक इवेंट में बुर्का पहनकर आने पर रहमान और उनकी बेटी ट्रोल किया गया था।
Image credits: @khatija.rahman
Hindi
बुर्का के फेवर में रहमान
एआर रहमान ने इसे बेटी खतीजा की निजी पसंद बताया था। तस्लीमा नसरीन के "घुटन भरा" स्टेटमेंट पर खतीजा ने जमकर पलटवार किया था।
Image credits: @khatija.rahman
Hindi
"फ्रीडम टू चूज"
रहमान ने अपने फैमिली की महिलाओं की बुर्का पहने और न पहने तस्वीरें कर इसे "फ्रीडम टू चूज" बताया था। इसके बाद इसपर लंबी बहस छिड़ गई थी।
Image credits: @AR Rahman
Hindi
मैं भी पहनूंगा बुर्का
रहमान ने तो मजाक में ये तक कह दिया था कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वह खुद भी बुर्का पहनना पसंद करेंगे।
Image credits: @AR Rahman
Hindi
क्षेत्रीय भाषाओं की विविधता का हो सम्मान - रहमान
एक इवेंट में एंकर के हिंदी बोलने पर ए.आर. रहमान स्टेज से नीचे आ गए थे। इस पर खूब विवाद हुआ था। बाद में एक स्टेटमेंट में म्यूजीशियन ने कहा था कि "हिंदी थोपी नहीं जानी चाहिए"।
Image credits: @AR Rahman
Hindi
बॉलीवुड गैंग पर बोला हमला
रहमान ने बॉलीवुड में "गैंग" के खिलाफ भी स्टेटमेंट दिया था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग पूरी इंडस्ट्री को अपने इशारे पर नचा रहे हैं, जिससे काबिल लोगों के लिए मौके घट रहे हैं।
Image credits: @AR Rahman
Hindi
मस्जिद में हुई हिंदुओं की शादी
AR रहमान ने द केरल स्टोरी की रिलीज पर भी तल्खी दिखाई थी। उन्होंने केरल की एक मस्जिद में हिंदू तरीके से की गई शादी का वीडियो शेयर किया था।