Hindi

AR रहमान की 8 सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, सिंगर ने किया था बुर्के का सपोर्ट

Hindi

रहमान-सायरा का तलाक!

ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरोबानो अपने 29 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने की राह पर आगे बढ़ गए हैं। दोनों जल्द ही डिवोर्स फाइल कर सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रहमान भी नहीं बच पाए विवादों से

AR Rahman बहुत शांत चित्त से रहते हैं। वे विवादित मुद्दों पर ज्यादा रिएक्ट करते हैं नहीं हैं, लेकिन जब- जब उन्होंने ऐसा किया तब मीडिया में इसे खूब हवा दी गई।

Image credits: @AR Rahman
Hindi

बुर्का विवाद

सायरा और एआर रहमान की बेटी खतीजा अक्सर बुर्का पहने ही लोगों के बीच आती हैं। एक इवेंट में बुर्का पहनकर आने पर रहमान और उनकी बेटी ट्रोल किया गया था।

Image credits: @khatija.rahman
Hindi

बुर्का के फेवर में रहमान

एआर रहमान ने इसे बेटी खतीजा की निजी पसंद बताया था। तस्लीमा नसरीन के "घुटन भरा" स्टेटमेंट पर खतीजा ने जमकर पलटवार किया था।

Image credits: @khatija.rahman
Hindi

"फ्रीडम टू चूज"

रहमान ने अपने फैमिली की महिलाओं की बुर्का पहने और न पहने तस्वीरें कर इसे "फ्रीडम टू चूज" बताया था। इसके बाद इसपर लंबी बहस छिड़ गई थी।

Image credits: @AR Rahman
Hindi

मैं भी पहनूंगा बुर्का

रहमान ने तो मजाक में ये तक कह दिया था कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वह खुद भी बुर्का पहनना पसंद करेंगे।

Image credits: @AR Rahman
Hindi

क्षेत्रीय भाषाओं की विविधता का हो सम्मान - रहमान

एक इवेंट में एंकर के हिंदी बोलने पर ए.आर. रहमान स्टेज से नीचे आ गए थे। इस पर खूब विवाद हुआ था। बाद में एक स्टेटमेंट में म्यूजीशियन ने कहा था कि "हिंदी थोपी नहीं जानी चाहिए"।

Image credits: @AR Rahman
Hindi

बॉलीवुड गैंग पर बोला हमला

रहमान ने बॉलीवुड में "गैंग" के खिलाफ भी स्टेटमेंट दिया था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग पूरी इंडस्ट्री को अपने इशारे पर नचा रहे हैं, जिससे काबिल लोगों के लिए मौके घट रहे हैं।

Image credits: @AR Rahman
Hindi

मस्जिद में हुई हिंदुओं की शादी

AR रहमान ने द केरल स्टोरी की रिलीज पर भी तल्खी दिखाई थी। उन्होंने केरल की एक मस्जिद में हिंदू तरीके से की गई शादी का वीडियो शेयर किया था। 

Image credits: @AR Rahman

वो फिल्म, जो 14 बार एक ही नाम से बनी, लेकिन HIT सिर्फ एक बार हुई!

AR रहमान की तरह सुपर-डुपर HIT हैं साढ़ू भाई, ऐसे करते हैं तगड़ी कमाई

बॉलीवुड के 8 सबसे लंबे गाने, हैरान करने वाली है आखिरी सॉन्ग की टाइमिंग

दिलीप कुमार से AR रहमान बनने की दिलचस्प कहानी, क्यों बदला धर्म और नाम?