Hindi

महाफ्लॉप एक्टर, जिसकी 17 में से 13 मूवी डिजास्टर, 10 की कमाई 1CR से कम

Hindi

बॉलीवुड का महाफ्लॉप एक्टर

अश्मित पटेल संभवतः बॉलीवुड के सबसे फ्लॉप एक्टर हैं। उनकी 17 फ़िल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें से 13 डिजास्टर, 2 फ्लॉप, एक सुपरहिट और एक सेमी हिट साबित हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

करियर की पहली फिल्म ही डिजास्टर रही थी

अश्मित पटेल की पहली फिल्म 'इन्तेहा' 2003 में आई, जो डिजास्टर थी। फिल्म ने 1,.96 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि 2004 में आई उनकी अगली फिल्म 'मर्डर' 15.01 करोड़ कमाकर सुपरहिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2005 में दो फ़िल्में आईं, दोनों 3 करोड़ के नीचे सिमटीं

2005 में अश्मित पटेल फ्लॉप 'नज़र' और डिजास्टर 'सिलसिले' में दिखाई दिए। दोनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 2.78 करोड़ और 1.15 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2006 में 4 फ़िल्में में दिखे अश्मित पटेल, 3 डिजास्टर रहीं

2006 में अश्मित पटेल फ्लॉप 'फाइट क्लब', डिजास्टर 'बनारस', 'कटपुतली' और 'दिल दिया है' में दिखे। चारों फिल्मों ने क्रमशः 5.48 करोड़, 94 लाख, 2.95 लाख और 2.31 करोड़ कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2007-2009 के बीच दो फ़िल्में आईं, दोनों डिजास्टर

2007 में अश्मित 'कुड़ियों का है ज़माना' और 2009 में 'टॉस' में नज़र आए। दोनों डिजास्टर फिल्मों की कमाई क्रमशः 24.50 लाख और 14.25 लाख रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2013 में अश्मित पटेल की दो डिजास्टर में दिखे

2013 में अश्मित दो डिजास्टर 'सांवरिया : खाटू श्यामजी की अमर गाथा' और 'रियल लाइफ ऑफ़ सुपरमॉडल' में नज़र आए। दोनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 7.50 लाख और 58.50 लाख पर सिमट गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2014 में एक सेमी हिट आई, पर अपने दम पर नहीं

अश्मित पटेल 2014 में एक सेमी हिट फिल्म में दिखे, जिसका टाइटल है 'जय हो'।बॉक्स ऑफिस पर 109.35 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म के लीड हीरो सलमान खान थे। अश्मित का छोटा सा रोल था।

Image credits: Social Media
Hindi

2016 से 2018 के बीच अश्मित की सभी फ़िल्में डिजास्टर रहीं

2016 से 2018 के बीच अश्मित 4 डिजास्टर 'होमस्टे', 'डोंगरी का राजा', 'निर्दोष' और 'हमारा तिरंगा' में दिखे। इनकी कमाई क्रमशः 3.25 लाख, 51.25 लाख, 77.50 लाख और 3 लाख रुपए रही।

Image credits: Social Media

30 साल पुरानी वो हिट मूवी,SRK,सलमान भागे शूटिंग से, Hrithik पकड़कर लाए

82 में ऐसे जवानों को फेल करते अमिताभ बच्चन, डाइट सीक्रेट का हुआ खुलासा

TOP हीरोइनों ने B-Grade फिल्मों में दिए बोल्ड सीन, नाम सुन लगेगा झटका

वो एक्ट्रेस जो रील्स के लिए फेमस,क्यों दर्ज करा रही दनादन FIR