बुधवार को चेन्नई में शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' का ऑडियो लॉन्च हुआ। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार और लीड एक्टर शाहरुख़ खान समेत पूरी टीम ने वहां मौजूद मीडिया से बात की।
एटली कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब वे मुंबई आए तो लोगों ने उन्हें अपनी फिल्म में उत्तर भारत के किंग अक्षय कुमार और सलमान खान को कास्ट करने की सलाह दी थी।
एटली कहते हैं, "अक्षय-सलमान का काम समझने मैंने 'जान-ए-मन' देखी। मुझे पसंद आई, मैंने इसके बॉक्स ऑफिस के बारे में पूछा तो कहा गया कि SRK की 'डॉन' से क्लैश के कारण यह डिजास्टर रही थी।
एटली ने आगे बताया, "फिर मैंने 'डॉन' देखी और शाहरुख़ खान के साथ सबसे बड़ी एक्शन स्पेक्ट्रम 'जवान' बनाई।" बता दें कि तमिल फिल्मों के डायरेक्टर एटली की यह पहली हिंदी फिल्म है।
एटली कहते हैं, "13 साल पहले मैंने SRK के मन्नत के गेट के सामने तस्वीर ली थी। जब मैं पहली बार शाहरुख़ को स्क्रिप्ट सुनाने गया तो वही गेट मेरे लिए खुला। वे मेरे लिए पिता से बढ़कर हैं।"
इवेंट के दौरान एटली ने कहा, "शाहरुख़ खान दुनिया के सबसे बड़े मेगा स्टार हैं। ग्लोबल मेगा स्टार हैं। पहले दिन से अब तक वे ज्यों के त्यों हैं।"
एटली कहते हैं, "जब भी उन्हें फोन करता और कहता कि सर यह हमें इस तरह से करना होगा तो वे तुरंत कहते ओके सर, अगर आप उस तरह से चाहते हैं तो हम वैसे ही करेंगे।"
शाहरुख़ खान की 'जवान' 7 सितम्बर को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका होगी।