Hindi

अक्षय या सलमान क्यों नहीं बन सके 'जवान'? SRK को इस वजह से मिली फिल्म

Hindi

चेन्नई में लॉन्च हुआ 'जवान' का ऑडियो

बुधवार को चेन्नई में शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' का ऑडियो लॉन्च हुआ। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार और लीड एक्टर शाहरुख़ खान समेत पूरी टीम ने वहां मौजूद मीडिया से बात की।

Image credits: Twitter
Hindi

फिल्म के लिए अक्षय, सलमान का नाम आया था सामने

एटली कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब वे मुंबई आए तो लोगों ने उन्हें अपनी फिल्म में उत्तर भारत के किंग अक्षय कुमार और सलमान खान को कास्ट करने की सलाह दी थी।

Image credits: Twitter
Hindi

अक्षय या सलमान को क्यों नहीं मिल पाई जवान?

एटली कहते हैं, "अक्षय-सलमान का काम समझने मैंने 'जान-ए-मन' देखी। मुझे पसंद आई, मैंने इसके बॉक्स ऑफिस के बारे में पूछा तो कहा गया कि SRK की 'डॉन' से क्लैश के कारण यह डिजास्टर रही थी।

Image credits: Twitter
Hindi

'डॉन' देखी और शाहरुख़ को कास्ट कर लिया

एटली ने आगे बताया, "फिर मैंने 'डॉन' देखी और शाहरुख़ खान के साथ सबसे बड़ी एक्शन स्पेक्ट्रम 'जवान' बनाई।" बता दें कि तमिल फिल्मों के डायरेक्टर एटली की यह पहली हिंदी फिल्म है।

Image credits: Twitter
Hindi

एटली को याद आया 13 साल पुराना दौर

एटली कहते हैं, "13 साल पहले मैंने SRK के मन्नत के गेट के सामने तस्वीर ली थी। जब मैं पहली बार शाहरुख़ को स्क्रिप्ट सुनाने गया तो वही गेट मेरे लिए खुला। वे मेरे लिए पिता से बढ़कर हैं।"

Image credits: Twitter
Hindi

शाहरुख़ दुनिया के सबसे बड़े मेगा स्टार: एटली

इवेंट के दौरान एटली ने कहा, "शाहरुख़ खान दुनिया के सबसे बड़े मेगा स्टार हैं। ग्लोबल मेगा स्टार हैं। पहले दिन से अब तक वे ज्यों के त्यों हैं।"

Image credits: Twitter
Hindi

एटली ने की शाहरुख़ खान की तारीफ़

एटली कहते हैं, "जब भी उन्हें फोन करता और कहता कि सर यह हमें इस तरह से करना होगा तो वे तुरंत कहते ओके सर, अगर आप उस तरह से चाहते हैं तो हम वैसे ही करेंगे।"

Image credits: Twitter
Hindi

7 सितम्बर को रिलीज होगी 'जवान'

शाहरुख़ खान की 'जवान' 7 सितम्बर को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका होगी।

Image credits: Twitter

बेटी सुहाना की फोटो शेयर कर इमोशनल हुए SRK, लिखा- तुम पर गर्व है

बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया तो क्या करेंगी SRK की बेटी? सुहाना ने खुद बताया

8 माह में 12 फिल्मों ने पार किया यह बेंचमार्क, 'ड्रीम गर्ल 2' भी शामिल

'गदर 2' सफल होते ही सनी देओल ने फीस 50 CR की? जानिए एक्टर ने क्या कहा