बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया तो क्या करेंगी SRK की बेटी? सुहाना ने खुद बताया
Hindi

बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया तो क्या करेंगी SRK की बेटी? सुहाना ने खुद बताया

'द आर्चीज' के प्रमोशन में व्यस्त सुहाना खान
Hindi

'द आर्चीज' के प्रमोशन में व्यस्त सुहाना खान

शाहरुख़ खान की लाडली सुहाना खान फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। इन दिनों वे अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं और उनका हालिया बयान वायरल हो रहा है।

Image credits: Facebook
सुहाना ने बताया फिल्म में कैसा है उनका किरदार?
Hindi

सुहाना ने बताया फिल्म में कैसा है उनका किरदार?

सुहाना खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में वे वेरोनिका नाम की लड़की का रोल कर रही हैं, जिसके पीछे कई लड़के पड़े हुए हैं। यहां तक कि वह खुद को दूसरे लड़कों को मैसेज भेजती है।

Image credits: Facebook
 असल लाइफ में बेहद अलग हैं सुहाना खान
Hindi

असल लाइफ में बेहद अलग हैं सुहाना खान

सुहाना खान के मुताबिक़, असल लाइफ में वे वेरोनिका के किरदार से बिल्कुल अलग हैं। उनके मुताबिक़, वे उस टाइप की लड़की हैं, जिन्हें वन वुमन मैन टाइप के लड़के पसंद हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉयफ्रेंड ने धोखा दिया तो उसे छोड़ देंगी सुहाना

जब सुहाना से पूछा गया कि अगर उनका बॉयफ्रेंड धोखा दे तो वे क्या करेंगी तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं उसे छोड़ दूंगी, क्योंकि मैं वैसी लड़की हूं, जो वन वुमन मैन को पसंद करती हैं।"

Image credits: Facebook
Hindi

क्या अगस्त्य नंदा को डेट कर रहीं सुहाना खान

अपुष्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं। कहा यह तक जाता है कि अगस्त्य सुहाना को अपने फैमिली मेंबर्स से तक मिलवा चुके हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

'द आर्चीज' में अगस्त्य की भी अहम भूमिका?

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'द आर्चीज' से अगस्त्य नंदा भी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। उनके अलावा ख़ुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और कोयल पुरी भी फिल्म में दिखेंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

7 दिसंबर को रिलीज होगी 'द आर्चीज

फिल्म की कहानी 1960 के दशक में सेट है और आर्ची कॉमिक्स पर आधारित है। यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Image credits: Facebook

8 माह में 12 फिल्मों ने पार किया यह बेंचमार्क, 'ड्रीम गर्ल 2' भी शामिल

'गदर 2' सफल होते ही सनी देओल ने फीस 50 CR की? जानिए एक्टर ने क्या कहा

शाहरुख खान की 'जवान' के ऑडियो लॉन्च की हो गई पूरी तैयारी,नोट करें टाइम

क्यों हिट हुई सौतेले बेटे सनी देओल की 'ग़दर 2'? हेमा मालिनी ने बताई वजह