Hindi

दर्जनों हिट फिल्में, Star एक्ट्रेस की पहली पसंद,1 गलती ने किया बर्बाद

Hindi

अविनाश वधावन ने दी हिट फिल्में

Avinash Wadhawan ने 'दिल की बाजी', करिश्मा कपूर के साथ 'पापी गुड़िया' और राहुल रॉय के साथ 'जुनून' जैसी फिल्मों में काम किया था। काजोल के साथ पल-पल दिल के पास डिब्बाबंद हो गई थी। 

Image credits: social media
Hindi

अविनाश वधावन को भारी पड़ी गलती

अविनाश वधावन ने अपने करियर के पीक पर एक गलती कर दी, इससे उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर गंभीर असर पड़ा और उनका करियर बर्बाद हो गया।

Image credits: social media
Hindi

दिव्या भारती के साथ पसंद की गई जोड़ी

राहुल रॉय के साथ 'जुनून' और दिव्या भारती ( Divya Bharti ) के साथ 'गीत' में अविनाश को बेहद पसंद किया गया था ।

Image credits: social media
Hindi

अविनाश वाधवान बतौर एक्टर किए गए पसंद

अविनाश वाधवान, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के फेवरेट एक्टर बन गए थे। खासकर दिव्या भारती के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही थी।

Image credits: social media
Hindi

अविनाश वाधवान कर रहे थे इंजीनियरिंग की पढ़ाई

अविनाश ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक्टिंग में अपना करियर बनाएंगे। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में आए थे।

Image credits: social media
Hindi

अविनाश वाधवान ने मानी दोस्त की सलाह

अविनाश जब वह मुंबई में एमबीए कर रहे थे तो उनके फ्रेंडस ने हीरो बनने की सलाह दी थी । इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था।

Image credits: social media
Hindi

अविनाश वाधवान की डेब्यू मूवी

अविनाश वाधवान ने 1986 में रिलीज़ हुई फिल्म 'प्यार हो गया' से बॉलीवुड में डेब्यु किया था ।

Image credits: social media
Hindi

अविनाश वाधवान को मिल रहे थे अच्छे ऑफर

अविनाश का करियर राइट डायरेक्शन में आगे बढ़ रहा था, उन्हें बड़ी फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे थे। लेकिन, एक्टर की पर्सनल लाइफ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था।

Image credits: social media
Hindi

करियर पर दिखा तलाक का असर

अविनाश की शादीशुदा जिंदगी में विवाद चल रहा था। इसका असर उनके करियर पर भी दिखाई देने लगा था । तलाक और दूसरी शादी ने भी उनके करियर पर बेहद असर पड़ा था।

Image credits: social media
Hindi

'बालिका वधू' में आए नज़र

बलमा फिल्म के हीरो अविनाश वाधवान ने 'बालिका वधू' जैसे कुछ टेलीविजन शो में भी काम किया है। लेकिन उन्हें वह स्टारडम नहीं मिल सका जो उन्हें अपने करियर की शुरुआत में मिल रहा था।

Image credits: social media
Hindi

वेब सीरीज में की वापसी

अविनाश वाधवान ने जब एक्टिंग से गैप लिया तो उनकी वापसी मुश्किल हो गई। हाल ही में उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विलेन के तौर पर वापसी की है।

Image credits: social media

रिलीज डेट बदलते ही फूटी प्रभास की किस्मत, 3 फिल्मों को 550 CR का घाटा

इमरान हाशमी ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार देखिए एक्टर का कार कलेक्शन

10 साल 5 फिल्में, 2 हुईं डिजास्टर, हर दिन 3.26 लाख कमाता है ये एक्टर

मैं अटल हूं से चकदा एक्सप्रेस तक, 2024 में रिलीज हो रहीं यह 6 बायोपिक