Hindi

गहनों में लदी नजर आईं Randeep Hooda की दुल्हनिया,वायरल हुईं तस्वीरें

Hindi

रणदीप हुड्डा ने लिन के साथ की शादी

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda ) और लिन लैशराम ने मणिपुरी अंदाज़ में शादी कर ली है ।

Image credits: Randeep Hooda fb
Hindi

रणदीप हुड्डा ने शेयर की तस्वीरें

रणदीप हुड्डा ने शादी की तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया-  From today, we are One #JustMarried.

Image credits: Randeep Hooda fb
Hindi

गोल्ड ज्वेलरी, पोलोई में बेहद खूबसूरत दिखीं लैशराम

रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया लिन लैशराम शादी में गोल्ड ज्वेलरी से लदी दिखाई दी हैं। उन्होंने लहंगा की जगह ट्रेडीशनल पोलोई पहना था ।

Image credits: Randeep Hooda fb
Hindi

रणदीप हुड्डा ने पहना व्हाइट कुर्ता- पैजामा

रणदीप हुड्डा ने भी कोर्ट, शेरवानी की बजाए ट्रेडीशनल व्हाइट कुर्ता- धोती में लिन लैशराम के साथ सात फेरे लिए।

Image credits: Randeep Hooda fb
Hindi

रणदीप हुड्डा के ट्रेडीशनल लुक ने किया अट्रेक्ट

रणदीप हुड्डा ने मणिपुरी KOKYET पगड़ी पहनी थी । उनका लुक बेहद शानदार दिख रहा था ।

Image credits: Randeep Hooda fb
Hindi

लांग टाइम अफेयर के बाद लिया शादी का फैसला

47 साल के रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के बीच 10 साल का अंतर है। दोनों के बीच काफी लंबे समय से अफेयर चल रहा था ।  

Image credits: social media
Hindi

फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

इंडियन कलचर की खूबसूरती लिन और रणदीप की शादी में देखने को मिली है।  फैंस बॉलीवुड एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

Image credits: social media

इतना बोल्ड था Animal का सीन, जिस पर चली सेंसर की कैंची

1000 CR है सनी, बॉबी धर्मेंद की नेटवर्थ, सब पर भारी पड़ते हैं अभय देओल

दिसंबर में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल तड़का, रिलीज होंगी यह 7 फिल्में

Animal के लिए रणबीर कपूर ऐसे बने बीस्ट, जानिए ट्रांसफॉर्मेशन की कहानी