Hug Day : बॉलीवुड की 6 सबसे रोमांटिक मूवी,याद किए जाते ये रोमांटिक सीन
Bollywood Jan 21 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
प्यार जताने का तरीका है गले लगना
21 जनवरी को हग डे ( Hug Day ) सेलीब्रेट किया जा रहा है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बिना प्यार के नहीं बनती बॉलीवुड फिल्में
बॉलीवुड में प्यार और रोमांस मूवी का फेवरेट सब्जेक्ट होता है। यहां हम टॉप रोमांटिक और हग सीन वाली फिल्मों के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे
शाहरुख खान और काजोल की कल्ट क्लासिक मूवी में गिनी जाने वाली डीडीएलजे में कई इमोशनल सीन हैं, जिसमें खूब प्यार नजर आता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
आशिकी
राहुल राय- अनु अग्रवाल की रोमांटिक मूवी में बीच सड़क कोट की ओट में हग और किस सीन ने पूरे भारत के प्रेमियों को नय स्टाइल दे दिया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
मैंने प्यार किया
सलमान खान और भाग्य श्री की इस मूवी में कई जगह पर इमोशनल सीन फिल्माए गए हैं। कहे तोसे सजना गाना अपनी इसी खूसूरती के लिए जाना जाता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
हम दिल दे चुके सनम
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक जोड़ी इस मूवी के बाद रियल लव में पड़ गई थी। हालांकि इसमें ऐश्वर्या और अजय देवगन के बीच फिल्माया हग सीन ज्यादा पसंद किया जाता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
वीर जारा
शाहरुख और प्रीति जिंटा के बीच बहुत ही शानदार और इमोशनल हग सीन फिल्माय गया था जो आज भी सबका फेवरेट है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सिलसिला
गिनती करने बैठे तो हजारों मूवी में इमोशनल हग सीन मिल जाएंगे, लेकिन सिलसिला मूवी में अमिताभ और रेखा का गले मिलना हमेशा से दर्शकों का फेवरेट रहा है।