Hindi

विक्की कौशल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी Chhaava, 8 दिन में कूट डाले इतने CR

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर chhaava की दहाड़

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर जमकर दहाड़ रही है। आलम यह है कि 8 दिन में ही यह विक्की कौशल की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

Chhaava ने 8वें दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'छावा' ने आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.03 करोड़ रुपए कमाए हैं। गुरुवार (21.60 करोड़) के मुकाबले इसे 11.25% की ग्रोथ मिली है।

Image credits: Social Media
Hindi

विक्की कौशल की पिछली सबसे कमाऊ फिल्म को पछाड़ा

अभी तक 2019 में रिलीज हुई 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' 245.36 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ विक्की कौशल की सबसे कमाऊ फिल्म थी, जिसे छावा ने 249.31 करोड़ रुपए कमाकर पछाड़ दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

'छावा' का हर दिन का कलेक्शन कितना-कितना हुआ?

पहले से आठवें दिन तक इस फिल्म ने क्रमशः 33.10 CR, 39.30 CR, 49.03 CR, 24.10 CR, 25.75 CR, 32.40 CR, 21.60 CR और 24.03 CR की कमाई की।

Image credits: Social Media
Hindi

वर्ल्डवाइड कितना हुआ 'छावा' का कलेक्शन

बात अगर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की करें तो 'छावा' ने तकरीबन 350 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यहां भी 'छावा' ने अजय देवगन की 'दृश्यम 2' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

Chaava का बजट कितना है?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'छावा' का निर्माण तकरीबन 130-140 करोड़ रुपए में हुआ है। दिनेश विजन ने यह फिल्म प्रोड्यूस की है और लक्ष्मण उतेकर इसके डायरेक्टर हैं।

Image credits: instagram

वो डायरेक्टर, जिसकी 36 साल में सिर्फ 2 फ़िल्में हुईं फ्लॉप

सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म के 10 धांसू डायलॉग्स

वो प्रोड्यूसर जिसने सलमान को बनाया स्टार,नाना पाटेकर के उठाता था जूते

छावा के आगे बुरी तरह फेल हुई मेरे हस्बैंड की बीवी, जानें कितनी की कमाई