विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर जमकर दहाड़ रही है। आलम यह है कि 8 दिन में ही यह विक्की कौशल की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'छावा' ने आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24.03 करोड़ रुपए कमाए हैं। गुरुवार (21.60 करोड़) के मुकाबले इसे 11.25% की ग्रोथ मिली है।
अभी तक 2019 में रिलीज हुई 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' 245.36 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ विक्की कौशल की सबसे कमाऊ फिल्म थी, जिसे छावा ने 249.31 करोड़ रुपए कमाकर पछाड़ दिया है।
पहले से आठवें दिन तक इस फिल्म ने क्रमशः 33.10 CR, 39.30 CR, 49.03 CR, 24.10 CR, 25.75 CR, 32.40 CR, 21.60 CR और 24.03 CR की कमाई की।
बात अगर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की करें तो 'छावा' ने तकरीबन 350 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यहां भी 'छावा' ने अजय देवगन की 'दृश्यम 2' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'छावा' का निर्माण तकरीबन 130-140 करोड़ रुपए में हुआ है। दिनेश विजन ने यह फिल्म प्रोड्यूस की है और लक्ष्मण उतेकर इसके डायरेक्टर हैं।