Housefull 5 की हीरोइन ने की गुपचुप शादी? हनीमून की तस्वीरें वायरल
Bollywood Feb 22 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
शादी के बंधन में बंधी 'हाउसफल 5' की हीरोइन
अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 5' में अहम् भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस नरगिस फखरी शादी के बंधन में बंध गई हैं। यह अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं एक्ट्रेस की तस्वीरों से लगाया जा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वेडिंग केक की तस्वीर
Reddit पर आई एक पोस्ट में खोबसूरत फूलों से सजा एक बड़ा सा केक दिखाई दे रहा है, जिस पर नरगिस और उनके बॉयफ्रेंड टोनी बिग के नाम के पहले अक्षर दिखाई दे रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
वेन्यू पर भी नरगिस और टोनी के नाम का लोगो दिखा
एक अन्य तस्वीर में वेडिंग वेन्यू का खूबसूरत गेट दिख रहा है। इस पर भी एक्ट्रेस और उनके BF के नामों के पहले अक्षर से बना लोगो दिखाई दे रहा है, जो उनकी शादी की ओर इशारा कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
तस्वीरों में हनीमून की झलक तक दिखाई दी?
नरगिस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वैकेशंस की तस्वीरें शेयर की, जिन्हें देख उनके हनीमून का अंदाजा लगाया जा रहा है। तस्वीरों में नरगिस को स्विमिंग पूल में एजोय करते देखा जा सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
स्विट्ज़रलैंड की हैं नरगिस फखरी की ये तस्वीरें
नरगिस फखरी की वैकेशन वाली तस्वीरें स्विट्ज़रलैंड की हैं। मना जा रहा है कि शादी के बाद नरगिस और टोनी वहां हनीमून मना रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
नरगिस फखरी की शादी की तस्वीरें क्यों नहीं आईं सामने
बताया जा रहा है कि लॉस एजिल्स में नरगिस-टोनी की शादी हुई, जिसमें उनके सिर्फ फैमिली मेम्बर्स और करीबी दोस्त शामिल हुए। कपल ने इसके इंतजाम किए कि शादी की तस्वीरें लीक ना हो पाएं।
Image credits: Social Media
Hindi
3 साल से रिलेशनसिप में हैं नरगिस और टोनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नरगिस फखरी और टोनी बिग 3 साल से रिलेशनशिप में हैं। उनका अफेयर 2021 के अंत में शुरू हुआ था। शादी को लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।