अमिताभ की महाडिजास्टर मूवी,4 स्टार भी नहीं बचा पाए,बर्बाद हो गया मेकर
Hindi

अमिताभ की महाडिजास्टर मूवी,4 स्टार भी नहीं बचा पाए,बर्बाद हो गया मेकर

देसाई ने चार स्टार के साथ बनाई मूवी
Hindi

देसाई ने चार स्टार के साथ बनाई मूवी

गंगा जमुना सरस्वती में अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, जया प्रदा और मीनाक्षी शेषाद्रि जैसे बड़े सितारे थे लेकिन फिर भी यह फ्लॉप हो गई।

Image credits: SOCIAL MEDIA
गंगा जमुना सरस्वती हुई सुपर फ्लॉप
Hindi

गंगा जमुना सरस्वती हुई सुपर फ्लॉप

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी डिजास्टर साबित हुई कि ये मनमोहन देसाई के डायरेशन करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई।

Image credits: SOCIAL MEDIA
अमर अकबर एंथोनी का सीक्वल बनाने की थी तैयारी
Hindi

अमर अकबर एंथोनी का सीक्वल बनाने की थी तैयारी

गंगा जमुना सरस्वती को पहले अमर अकबर एंथोनी 2 को ध्यान में रखकर लिखा गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जितेंद्र ने छोड़ी फिल्म

इसमें पहले अमिताभ बच्चन, जितेंद्र और ऋषि कपूर भी थे । बाद में जितेंद्र ने फिल्म से किनारा कर लिया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

जितेंद्र की जगह हुई मिथुन की एंट्री

अमर अकबर एंथोनी 2 को आखिरी वक्त में गंगा जमुना सरस्वती के रूप में बदला गया। अब इसमें मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री हो चुकी थी। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मनमोहन देसाई ने फिर नहीं बनाई कोई मूवी

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई, मनमोहन देसाई पर कर्ज चढ़ गया। इसके बाद तो उन्होने फिल्म मेकिंग से ही किनारा कर लिया।  

Image credits: SOCIAL MEDIA

विक्की कौशल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी Chhaava, 8 दिन में कूट डाले इतने CR

वो डायरेक्टर, जिसकी 36 साल में सिर्फ 2 फ़िल्में हुईं फ्लॉप

सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म के 10 धांसू डायलॉग्स

वो प्रोड्यूसर जिसने सलमान को बनाया स्टार,नाना पाटेकर के उठाता था जूते