Hindi

कौन है वो जिसके पास पिता को दफनाने नहीं थे पैसे, आज बॉलीवुड में TOP पर

Hindi

फराह खान को हुए 32 साल

बॉलीवुड की जानीमानी कोरियोग्राफर फराह खान को इंडस्ट्री में 32 साल पूरे हो गए हैं। हालांकि, उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

काफी मुश्किलों में बीता फराह खान का बचपन

फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन के शुरुआती दिन उनके बढ़े मौज में बीते लेकिन धीरे-धीरे उनके पिता कंगाल होते गए है और परिवार आर्थिक तंगी में आ गया। 

Image credits: instagram
Hindi

कफन तक पैसे नहीं थे फराह खान के पास

फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि घर-परिवार फाइनेंशियल प्रॉब्लम में था और इसी दौरान उनके पिता का निधन हो गया था। हालात इतने खराब थे कि पिता के कफन के लिए पैसे तक नहीं थे।

Image credits: instagram
Hindi

बैकग्राउंड डासर थी फराह खान

फराह खान ने भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की सोची। वे माइकल जैक्सन के डांस से काफी इम्प्रेस रही और उन्होंने इसी फील्ड में जाने की सोची। शुरुआत में वे बैकग्राउंड डांसर थी।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे मिला था फराह को पहला मौका

फिल्म जो जीता वहीं सिकंदर में पहले सरोज खान कोरियोग्राफर थी, लेकिन डेट्स इश्यू की वजह से उन्होंने फिल्म नहीं की और फराह खान को मौका मिला। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। 

Image credits: instagram
Hindi

डांस के साथ डायरेक्टर बनी फराह खान

कोरियोग्राफी करने के साथ ही फराह खान ने डायरेक्शन की कमान भी संभाली। उन्होंने मैं हूं ना डायरेक्ट की, जो हिट रही। इसके बाद उन्होंने ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर, तीस मार खां बनाई।

Image credits: instagram
Hindi

टॉप की कोरियोग्राफर फराह खान

फराह खान की गिनती बॉलीवुड में टॉप के कोरियोग्राफर्स में होती है। वे 1 फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ चार्ज करती हैं। साथ ही एक गाने को कोरियोग्राफर करने 50 लाख रुपए लेती है।

Image credits: instagram
Hindi

फराह खान की प्रॉपर्टी

फराह खान की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास 83.27 करोड़ की संपत्ति है। कोरियोग्राफी के साथ वे फिल्म डायरेक्शन से भी तगड़ी कमाई करती हैं। रियलिटी शोज होस्ट करके भी वे कमाती है।

Image credits: instagram
Hindi

फराह खान का घर

फराह खान का अंधेरी वेस्ट, मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत करोड़ों में हैं। उन्होंने अपने घर को शानदार तरीके से डेकोरेट कर रखा है।

Image credits: instagram

सालाना जितनी कमाई करते हैं SRK उतना तो उनकी पठान-जवान का भी बजट नहीं

इनके दबाव में की थी आमिर खान-किरण राव ने शादी,16 साल बाद क्यों हुए अलग

इस प्रॉब्लम से जूझ रहीं प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण, खुद किया खुलासा

हर सेकंड इतना कमाते हैं SRK, दिन की कमाई कई हीरोइनों की फीस से ज्यादा