Bollywood

सालाना जितनी कमाई करते हैं SRK उतना तो उनकी पठान-जवान का भी बजट नहीं

Image credits: instagram

अस्पताल में शाहरुख खान

शाहरुख खान को लू लगने की वजह से अहमदाबा के केडी अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, अब उनकी हालत ठीक है और वे बेहतर फील कर रहे हैं। उन्हें गुरुवार को छुट्टी मिल सकती है।

Image credits: instagram

58 साल के शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी

शाहरुख खान ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है, उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही गई। बीच में उन्होंने अपने करियर में बुरा दौर भी देखा। वहीं, 2023 में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर जलवा दिखाया।

Image credits: instagram

2023 में BO पर शाहरुख खान का जलवा

2023 में शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर जलवा दिखाया। उनकी पठान, जवान और डंकी के आगे कोई फिल्म नहीं टिक पाई। पठान-जवान ने न टूटने वाला रिकॉर्ड भी बनाया। 

Image credits: instagram

शाहरुख खान की लाइफस्टाइल

शाहरुख खान की लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीते हैं। मनी कंट्रोल की मानें तो शाहरुख के पास 6300 करोड़ की संपत्ति है और वो दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर है।

Image credits: instagram

शाहरुख खान की सालाना कमाई

शाहरुख खान की सालाना कमाई की बात करें तो वो 280 करोड़ है। ये कमाई फिल्मों-एंड्रोसमेंट से होती है। बता दें जितनी कमाई वे सालाना करते है उतनी उनकी फिल्म पठान-जवान का बजट भी नहीं है।

Image credits: instagram

शाहरुख खान की पठान-जवान का बजट

शाहरुख खान की फिल्म पठान-जवान के बजट की बात करें तो पठान का बजट 240 करोड़ था और जवान का बजट करीब 250 करोड़ रुपए हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही।

Image credits: instagram

शाहरुख खान की फीस

सुपरस्टार शाहरुख खान की फीस की बात करें तो वो 150-250 करोड़ रुपए है। पठान के लिए उन्होंने फीस के बदले प्रॉफिट का 60% हिस्सा लिया, जिससे उन्हें करीब 200 करोड़ रुपए मिले थे।

Image credits: instagram

शाहरुख खान की महंगी गाड़ियां

शाहरुख खान के पास 7 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप, 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक, 4 करोड़ की बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, 14 करोड़ की बुगाटी वेरॉन सहित अन्य गाड़ियां हैं।

Image credits: instagram

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे बेटी सुहाना खान के साथ द किंग में नजर आएंगे। जल्दी ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है और ये 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: instagram