Hindi

पाकिस्तान के उस शाही मोहल्ला की कहानी जिस पर बनी भंसाली की Heeramandi

Hindi

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी

संजय लीला भंसाली वेब सीरीज हीरामंड की जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं। नेटफ्लिक्स की यह सीरीज 2024 में रिलीज होगी, हालांकि, अभी डेट रिवील नहीं हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

आखिर क्या है हीरामंडी

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी का पहला लुक सामने आने के बाद सभी को यह जानने का क्रेज है कि आखिर हीरामंडी क्या है। इसकी हिस्ट्री क्या है।

Image credits: instagram
Hindi

हीरामंडी की कहानी

आपको बता दें कि हीरामंडी पाकिस्तान लाहौर स्थित रेडलाइट एरिया था, जो शाही मोहल्ला के नाम से भी जान जाता था। पार्टीशन से पहले हीरामंडी की तवायफें काफी मशहूर थी।

Image credits: instagram
Hindi

मुगलकाल के दौर की हीरामंडी

कहा जाता है कि मुगलकाल के दौरान अफगानिस्तान और उजबेकिस्तान की महिलाएं भी हीरामंडी आया करती थीं। उस दौर में तवायफ शब्द को गलत नहीं माना जाता था।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे बर्बाद हुई हीरामंडी

खबरों की मानें तो वक्त बदला और विदेशियों के दबदबे के बीच हीरामंडी की चमक फीकी पड़ने लगी। ब्रिटिश काल में हीरामंडी पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

नहीं लौट पाई हीरामंडी की रौनक

कहा जाता है कि अंग्रेजों के शासन की दौरान हीरामंडी पूरी तरह से खत्म हो गई थी। इसे दोबारा जीवित करने की भी कौशिश की गई लेकिन इसकी चमक दोबारा कभी नहीं लौट पाई।

Image credits: instagram
Hindi

कैसा पड़ा हीरामंडी नाम

हीरामंडी नाम सिख महाराजा रणजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह डोगरा के नाम पर पड़ा था। हीरा सिंह ने अनाज मंडी बनवाई थी, जिसके बाद इस जगह को हीरामंडी के नाम से जाना जाने लगा।

Image credits: instagram
Hindi

इस फिल्म में हुआ था हीरामंडी का जिक्र

आपको बता दें कि हीरामंडी का जिक्र पहली बार करन जौहर की फिल्म कलंक में हुआ था, जहां की कर्ताधर्ता माधुरी दीक्षित थी। फिल्म में आलिया भट्ट यहां गाना सीखने आती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1,60,000 स्क्वायर फीट में बना था सेट

हीरामंडी की कहानी कोठों में प्यार, विश्वासघात और राजनीति पर बेस्ड है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज की शूटिंग के लिए 1,60,000 स्क्वायर फीट का सेट बनाया गया था।

Image Credits: instagram