संजय लीला भंसाली वेब सीरीज हीरामंड की जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं। नेटफ्लिक्स की यह सीरीज 2024 में रिलीज होगी, हालांकि, अभी डेट रिवील नहीं हुई है।
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी का पहला लुक सामने आने के बाद सभी को यह जानने का क्रेज है कि आखिर हीरामंडी क्या है। इसकी हिस्ट्री क्या है।
आपको बता दें कि हीरामंडी पाकिस्तान लाहौर स्थित रेडलाइट एरिया था, जो शाही मोहल्ला के नाम से भी जान जाता था। पार्टीशन से पहले हीरामंडी की तवायफें काफी मशहूर थी।
कहा जाता है कि मुगलकाल के दौरान अफगानिस्तान और उजबेकिस्तान की महिलाएं भी हीरामंडी आया करती थीं। उस दौर में तवायफ शब्द को गलत नहीं माना जाता था।
खबरों की मानें तो वक्त बदला और विदेशियों के दबदबे के बीच हीरामंडी की चमक फीकी पड़ने लगी। ब्रिटिश काल में हीरामंडी पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी।
कहा जाता है कि अंग्रेजों के शासन की दौरान हीरामंडी पूरी तरह से खत्म हो गई थी। इसे दोबारा जीवित करने की भी कौशिश की गई लेकिन इसकी चमक दोबारा कभी नहीं लौट पाई।
हीरामंडी नाम सिख महाराजा रणजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह डोगरा के नाम पर पड़ा था। हीरा सिंह ने अनाज मंडी बनवाई थी, जिसके बाद इस जगह को हीरामंडी के नाम से जाना जाने लगा।
आपको बता दें कि हीरामंडी का जिक्र पहली बार करन जौहर की फिल्म कलंक में हुआ था, जहां की कर्ताधर्ता माधुरी दीक्षित थी। फिल्म में आलिया भट्ट यहां गाना सीखने आती हैं।
हीरामंडी की कहानी कोठों में प्यार, विश्वासघात और राजनीति पर बेस्ड है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज की शूटिंग के लिए 1,60,000 स्क्वायर फीट का सेट बनाया गया था।