Kuberaa VS Housefull 5: कुबेर का धमाका, हाउसफुल 5 को मिली टक्कर?
Bollywood Jun 21 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
हाउसफुल 5 की धीमी पड़ी रफ्तार
हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 14 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि अब इसके दर्शक घट रहे हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
150 करोड़ का आंकड़ा किया पार
हाउसफुल 5 ने भारत में अनुमानित ₹ 168.10 करोड़ की कमाई की। यहां हाउसफुल 5 का 15वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया जा रहा है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
हाउसफुल 5 की 15 वें दिन की कमाई
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त स्टारर मूवी ने रिलीज के 15 वें दिन ₹ 1.85 Cr की कमाई की है। इस मूवी ने भारत में अब तक कुल ₹ 169.95 Cr की कमाई की है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
कुबेर की रिलीज
नागार्जुन अक्किनेनी, धनुष, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलीप ताहिल स्टारर कुबेर 20 जून को पूरे भारत में साउथ लैंग्वेज के साथ हिंदी में रिलीज हुई है। ।
Image credits: social media
Hindi
शेखर कम्मुला ने संभाली निर्देशन की कमान
कुबेर फिल्म का डायरेक्शन शेखर कम्मुला ने किया है । इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमा और एमिगोस क्रिएशंस ने किया है।
Image credits: @dhanush
Hindi
कुबेर की पहले दिन की कमाई
कुबेर ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन लगभग 13.00 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। ये शुरुआती अनुमान है।
Image credits: @dhanush
Hindi
रात के शो में दिखी भीड़
शुक्रवार, 20 जून, 2025 को कुबेर की तेलुगु ऑक्यूपेंसी कुल 57.36% थी। सुबह के शो: 38.94% दोपहर के शो: 54.58%, शाम के शो: 57.04%, रात के शो: 78.87% सीट रिजर्व थीं।