Hindi

Kuberaa VS Housefull 5: कुबेर का धमाका, हाउसफुल 5 को मिली टक्कर?

Hindi

हाउसफुल 5 की धीमी पड़ी रफ्तार

हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 14 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि अब इसके दर्शक घट रहे हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

150 करोड़ का आंकड़ा किया पार

हाउसफुल 5 ने भारत में अनुमानित ₹ 168.10 करोड़ की कमाई की। यहां हाउसफुल 5 का 15वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया जा रहा है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

हाउसफुल 5 की 15 वें दिन की कमाई

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त स्टारर मूवी ने रिलीज के 15 वें दिन ₹ 1.85 Cr की कमाई की है। इस मूवी ने भारत में अब तक कुल ₹ 169.95 Cr की कमाई की है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

कुबेर की रिलीज

नागार्जुन अक्किनेनी, धनुष, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलीप ताहिल स्टारर कुबेर 20 जून को पूरे भारत में साउथ लैंग्वेज के साथ हिंदी में रिलीज हुई है। ।

Image credits: social media
Hindi

शेखर कम्मुला ने संभाली निर्देशन की कमान

कुबेर फिल्म का डायरेक्शन शेखर कम्मुला ने किया है । इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमा और एमिगोस क्रिएशंस ने किया है।

Image credits: @dhanush
Hindi

कुबेर की पहले दिन की कमाई

कुबेर ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन लगभग 13.00 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। ये शुरुआती अनुमान है। 

Image credits: @dhanush
Hindi

रात के शो में दिखी भीड़

शुक्रवार, 20 जून, 2025 को कुबेर की तेलुगु ऑक्यूपेंसी कुल 57.36% थी। सुबह के शो: 38.94% दोपहर के शो: 54.58%, शाम के शो: 57.04%, रात के शो: 78.87% सीट रिजर्व थीं। 

Image credits: @dhanush

Raj Babbar Net Worth: फिल्मों से दूर, फिर भी इतने करोड़ के मालिक

Yoga Day: 70 की रेखा से 50 की शिल्पा शेट्टी तक, योग से Fit 10 हीरोइन

Sitaare Zameen Par में आमिर खान की बहन भी, जानिए कौन-सा किरदार निभाया?

Sitaare Zameen Par Day1: आमिर खान की मूवी ने पहले दिन की बंपर कमाई