ये हैं बॉलीवुड के 8 सबसे महंगे तलाक, एक को तो एलिमनी में मिले 400 Cr
Hindi

ये हैं बॉलीवुड के 8 सबसे महंगे तलाक, एक को तो एलिमनी में मिले 400 Cr

सैफ अली खान-अमृता सिंह
Hindi

सैफ अली खान-अमृता सिंह

सैफ अली खान ने अमृता सिंह को तलाक देने के बाद 5 करोड़ रुपए दिए थे।

Image credits: Social Media
मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान
Hindi

मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान

अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा को तलाक देने के बाद 10-15 करोड़ रुपए दिए थे।

Image credits: Social Media
ऋतिक रोशन-सुजैन खान
Hindi

ऋतिक रोशन-सुजैन खान

ऋतिक रोशन ने सुजैन खान को एलिमनी के तौर पर लगभग 400 करोड़ रुपए दिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान-रीना दत्ता

आमिर खान ने रीना दत्ता से पहली शादी की थी। हालांकि, अलग होने के दौरान आमिर ने रीना को 50 करोड़ रुपए दिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

संजय कपूर-करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर ने अपने एक्स हसबैंड संजय कपूर पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद तलाक ले लिया था। ऐसे में संजय ने उन्हें 70 करोड़ रुपए एलिमनी के रूप में दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आदित्य चोपड़ा-पायल खन्ना

आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। तलाक के बाद आदित्य ने पायल को 50 करोड़ रुपए एलिमनी दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सामंथा रुथ प्रभु-नागा

जब सामंथा रुथ प्रभु का नागा से तलाक हुआ था, तब कहा जा रहा था कि उन्हें 200 करोड़ एलिमनी मिली थी। हालांकि, उन्होंने इन खबरों को फेक बचाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

धनश्री-युजवेंद्र चहल

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल शादी के कुछ साल बाद अलग हो गए। ऐसे में चहल ने एलिमनी के रूप में धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए दिए।

Image credits: Social Media

ईद पर आई सलमान खान की 10 फिल्में, जानें कितनी ब्लॉकबस्टर और कितनी FLOP

डिजास्टर डेब्यू, एक रोल ने बदली किस्मत, ऐसे BO Queen बनी रानी मुखर्जी

रेप सीन शूट कर रो पड़ीं माधुरी दीक्षित, फिर कहा- उसने मुझे छुआ तक नहीं!

90S की टॉप एक्ट्रेस, फिल्म मेकर से की शादी, अब कंबाइन नेट वर्थ 7400CR