ये हैं बॉलीवुड के 8 सबसे महंगे तलाक, एक को तो एलिमनी में मिले 400 Cr
Bollywood Mar 21 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सैफ अली खान-अमृता सिंह
सैफ अली खान ने अमृता सिंह को तलाक देने के बाद 5 करोड़ रुपए दिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान
अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा को तलाक देने के बाद 10-15 करोड़ रुपए दिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
ऋतिक रोशन-सुजैन खान
ऋतिक रोशन ने सुजैन खान को एलिमनी के तौर पर लगभग 400 करोड़ रुपए दिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान-रीना दत्ता
आमिर खान ने रीना दत्ता से पहली शादी की थी। हालांकि, अलग होने के दौरान आमिर ने रीना को 50 करोड़ रुपए दिए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
संजय कपूर-करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने अपने एक्स हसबैंड संजय कपूर पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद तलाक ले लिया था। ऐसे में संजय ने उन्हें 70 करोड़ रुपए एलिमनी के रूप में दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
आदित्य चोपड़ा-पायल खन्ना
आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। तलाक के बाद आदित्य ने पायल को 50 करोड़ रुपए एलिमनी दी थी।
Image credits: Social Media
Hindi
सामंथा रुथ प्रभु-नागा
जब सामंथा रुथ प्रभु का नागा से तलाक हुआ था, तब कहा जा रहा था कि उन्हें 200 करोड़ एलिमनी मिली थी। हालांकि, उन्होंने इन खबरों को फेक बचाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
धनश्री-युजवेंद्र चहल
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल शादी के कुछ साल बाद अलग हो गए। ऐसे में चहल ने एलिमनी के रूप में धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए दिए।