रेप सीन शूट कर रो पड़ीं माधुरी दीक्षित, फिर कहा- उसने मुझे छुआ तक नहीं!
Hindi

रेप सीन शूट कर रो पड़ीं माधुरी दीक्षित, फिर कहा- उसने मुझे छुआ तक नहीं!

दिग्गज एक्टर रंजीत का शॉकिंग खुलासा
Hindi

दिग्गज एक्टर रंजीत का शॉकिंग खुलासा

दिग्गज एक्टर रंजीत ने हाल ही में विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल को को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी छवि इस कदर खराब थी कि इसके बारे में सुन माधुरी दीक्षित घबरा गई थीं।

Image credits: Social Media
वो फिल्म, जिसमें रंजीत ने माधुरी संग किया काम
Hindi

वो फिल्म, जिसमें रंजीत ने माधुरी संग किया काम

बकौल रंजीत, "वह फिल्म थी प्रेम प्रतिज्ञा। तब माधुरी नई थी। मेरी छवि एक क्रूर हत्यारे, बेरहम खलनायक की थी। लड़कियां और लड़के मुझसे डरते थे। माधुरी ने मेरे बारे में सुना और घबरा गई। "

Image credits: Social Media
माधुरी के साथ रंजीत ने किया था रेप सीन
Hindi

माधुरी के साथ रंजीत ने किया था रेप सीन

बकौल रंजीत, "एक सीन में मैं हाथ गाड़ी पर माधुरी के रेप की कोशिश करता हूं। मुझे दूसरे शूट पर जाना था और सेट की सिचुएशन का कोई अंदाजा ना था। मुझे माधुरी के बारे में बाद में पता चला।"

Image credits: Social Media
Hindi

माधुरी दीक्षित सीन करने के लिए कैसे सहमत हुईं?

बकौल रंजीत, "मेकर्स ने उसे समझाया कि मैं अच्छा इंसान हूं। आखिर वह शूट के लिए रेडी हुई। मैं अपने को-स्टार्स संग बेहद को-ऑपरेटिव रहता था। सीन पूरा होते ही लोगों ने तालियां बजाईं।"

Image credits: Social Media
Hindi

सीन के बाद माधुरी दीक्षित रो रही थीं

रंजीत आगे कहते हैं, "माधुरी रो रही थी। निर्माता और अन्य लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे और पूछा, 'क्या आप ठीक हैं?' उसने कहा, 'मुझे कुछ एहसास ही नहीं हुआ। उन्होंने मुझे छुआ तक नहीं।"

Image credits: Social Media
Hindi

रंजीत ने कैसे फिल्माया था माधुरी संग रेप सीन?

रंजीत के मुताबिक़, उन्होंने सीन के दौरान हाथ गाड़ी को इधर-उधर घुमाया, पर माधुरी को एक बार भी छुआ नहीं। एक TV शो पर माधुरी ने इसका जिक्र किया और माना था रंजीत ने उन्हें छुआ भी ना था।

Image credits: Social Media

90S की टॉप एक्ट्रेस, फिल्म मेकर से की शादी, अब कंबाइन नेट वर्थ 7400CR

OTT पर कितने में बिकी कंगना की डिजास्टर Emergency? कीमत कर देगी हैरान

सलमान खान की 10 सबसे छोटी हीरोइन, किसी से 36 तो किसी से 31 साल का अंतर

अपनी ही आवाज सुनने को तरसी 90S की टॉप सिंगर, गा चुकी 22 K गाने