रेप सीन शूट कर रो पड़ीं माधुरी दीक्षित, फिर कहा- उसने मुझे छुआ तक नहीं!
Bollywood Mar 20 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
दिग्गज एक्टर रंजीत का शॉकिंग खुलासा
दिग्गज एक्टर रंजीत ने हाल ही में विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल को को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी छवि इस कदर खराब थी कि इसके बारे में सुन माधुरी दीक्षित घबरा गई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
वो फिल्म, जिसमें रंजीत ने माधुरी संग किया काम
बकौल रंजीत, "वह फिल्म थी प्रेम प्रतिज्ञा। तब माधुरी नई थी। मेरी छवि एक क्रूर हत्यारे, बेरहम खलनायक की थी। लड़कियां और लड़के मुझसे डरते थे। माधुरी ने मेरे बारे में सुना और घबरा गई। "
Image credits: Social Media
Hindi
माधुरी के साथ रंजीत ने किया था रेप सीन
बकौल रंजीत, "एक सीन में मैं हाथ गाड़ी पर माधुरी के रेप की कोशिश करता हूं। मुझे दूसरे शूट पर जाना था और सेट की सिचुएशन का कोई अंदाजा ना था। मुझे माधुरी के बारे में बाद में पता चला।"
Image credits: Social Media
Hindi
माधुरी दीक्षित सीन करने के लिए कैसे सहमत हुईं?
बकौल रंजीत, "मेकर्स ने उसे समझाया कि मैं अच्छा इंसान हूं। आखिर वह शूट के लिए रेडी हुई। मैं अपने को-स्टार्स संग बेहद को-ऑपरेटिव रहता था। सीन पूरा होते ही लोगों ने तालियां बजाईं।"
Image credits: Social Media
Hindi
सीन के बाद माधुरी दीक्षित रो रही थीं
रंजीत आगे कहते हैं, "माधुरी रो रही थी। निर्माता और अन्य लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे और पूछा, 'क्या आप ठीक हैं?' उसने कहा, 'मुझे कुछ एहसास ही नहीं हुआ। उन्होंने मुझे छुआ तक नहीं।"
Image credits: Social Media
Hindi
रंजीत ने कैसे फिल्माया था माधुरी संग रेप सीन?
रंजीत के मुताबिक़, उन्होंने सीन के दौरान हाथ गाड़ी को इधर-उधर घुमाया, पर माधुरी को एक बार भी छुआ नहीं। एक TV शो पर माधुरी ने इसका जिक्र किया और माना था रंजीत ने उन्हें छुआ भी ना था।