दिग्गज एक्टर रंजीत ने हाल ही में विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल को को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी छवि इस कदर खराब थी कि इसके बारे में सुन माधुरी दीक्षित घबरा गई थीं।
बकौल रंजीत, "वह फिल्म थी प्रेम प्रतिज्ञा। तब माधुरी नई थी। मेरी छवि एक क्रूर हत्यारे, बेरहम खलनायक की थी। लड़कियां और लड़के मुझसे डरते थे। माधुरी ने मेरे बारे में सुना और घबरा गई। "
बकौल रंजीत, "एक सीन में मैं हाथ गाड़ी पर माधुरी के रेप की कोशिश करता हूं। मुझे दूसरे शूट पर जाना था और सेट की सिचुएशन का कोई अंदाजा ना था। मुझे माधुरी के बारे में बाद में पता चला।"
बकौल रंजीत, "मेकर्स ने उसे समझाया कि मैं अच्छा इंसान हूं। आखिर वह शूट के लिए रेडी हुई। मैं अपने को-स्टार्स संग बेहद को-ऑपरेटिव रहता था। सीन पूरा होते ही लोगों ने तालियां बजाईं।"
रंजीत आगे कहते हैं, "माधुरी रो रही थी। निर्माता और अन्य लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे और पूछा, 'क्या आप ठीक हैं?' उसने कहा, 'मुझे कुछ एहसास ही नहीं हुआ। उन्होंने मुझे छुआ तक नहीं।"
रंजीत के मुताबिक़, उन्होंने सीन के दौरान हाथ गाड़ी को इधर-उधर घुमाया, पर माधुरी को एक बार भी छुआ नहीं। एक TV शो पर माधुरी ने इसका जिक्र किया और माना था रंजीत ने उन्हें छुआ भी ना था।