रानी मुखर्जी का नाम 90S की टॉप एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। 21 मार्च को 2025 को रानी मुखर्जी अपना 47 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
आमिर के साथ गुलाम, SRK के साथ कुछ कुछ होता, सलमान के साथ चोरी चोरी चुपके-चुपके मूवी में काम किया है।
रानी मुखर्जी की शाहरुख के साथ जोड़ी खूब पसंद की गई है। दोनों ने कुछ कुछ होता है, साथिया, चलते चलते, कभी अलविदा ना कहना, वीर-जारा, जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
ब्लैक, नो वन किल्ड जैसिका, युवा, बंटी और बबली, तलाश, मर्दानी, मर्दानी 2, हिचकी जैसी फिल्में शामिल हैं।
डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रानी मुखर्जी की नेटवर्थ तकरीबन 200 करोड़ रु है।
यशराज फिल्म्स के ऑनर आदित्य चोपड़ा की नेट वर्थ करीब 7200 करोड़ है, दोनों की कंबाइन संपत्ति करीब 7400 करोड़ रु है।