90S की टॉप एक्ट्रेस, फिल्म मेकर से की शादी, अब कंबाइन नेट वर्थ 7400CR
Bollywood Mar 20 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
रानी मुखर्जी का बर्थडे
रानी मुखर्जी का नाम 90S की टॉप एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। 21 मार्च को 2025 को रानी मुखर्जी अपना 47 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
तीनों खान के साथ दी सपरहिट मूवी
आमिर के साथ गुलाम, SRK के साथ कुछ कुछ होता, सलमान के साथ चोरी चोरी चुपके-चुपके मूवी में काम किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
SRK के साथ हिट रही जोड़ी
रानी मुखर्जी की शाहरुख के साथ जोड़ी खूब पसंद की गई है। दोनों ने कुछ कुछ होता है, साथिया, चलते चलते, कभी अलविदा ना कहना, वीर-जारा, जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्में
ब्लैक, नो वन किल्ड जैसिका, युवा, बंटी और बबली, तलाश, मर्दानी, मर्दानी 2, हिचकी जैसी फिल्में शामिल हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रानी मुखर्जी की कुल संपत्ति
डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रानी मुखर्जी की नेटवर्थ तकरीबन 200 करोड़ रु है।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली
यशराज फिल्म्स के ऑनर आदित्य चोपड़ा की नेट वर्थ करीब 7200 करोड़ है, दोनों की कंबाइन संपत्ति करीब 7400 करोड़ रु है।