डिजास्टर डेब्यू, एक रोल ने बदली किस्मत, ऐसे BO Queen बनी रानी मुखर्जी
Hindi

डिजास्टर डेब्यू, एक रोल ने बदली किस्मत, ऐसे BO Queen बनी रानी मुखर्जी

47 साल की हुई रानी मुखर्जी
Hindi

47 साल की हुई रानी मुखर्जी

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रानी मुखर्जी 47 साल की हो गईं हैं। रानी का जन्म 1978 में मुंबई में हुआ था। बता कि रानी फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती है। उनके पिता डायरेक्टर थे।

Image credits: instagram
रानी मुखर्जी का डिजास्टार डेब्यू
Hindi

रानी मुखर्जी का डिजास्टार डेब्यू

रानी मुखर्जी ने 1996 में आई फिल्म राजा की आएगी बारात से डेब्यू किया था। फिल्म में अमजद खान के बेटे शाहदाब खान उनके हीरो थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।

Image credits: instagram
1998 में चमकी रानी मुखर्जी की किस्मत
Hindi

1998 में चमकी रानी मुखर्जी की किस्मत

1998 में आई दो फिल्में गुलाम और कुछ कुछ होता है ने रानी मुखर्जी की किस्मत चमका दी। दोनों ही फिल्में हिट रही है। कुछ कुछ होता है के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। 

Image credits: instagram
Hindi

रानी मुखर्जी की फिल्में हुई फ्लॉप

2 हिट फिल्में देने का बाद करीब 2-3 साल रानी मुखर्जी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। उनकी मेहंदी, हद कर दी आपने, हे राम, कहीं प्यार ना हो जाए जैसी फिल्में फ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

2001 से फिर रानी मुखर्जी हुई हिट

रानी मुखर्जी 2001 में फिर हिट हुईं। उन्होंने नायक, मुझसे दोस्ती करोगी, साथियां, चलते-चलते, हम तुम, वीर जारा, बंटी औप बबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। 

Image credits: instagram
Hindi

रानी मुखर्जी ने शादी में कम की फिल्म

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी करने के बाद रानी मुखर्जी ने फिल्मों में काम कर कम कर दिया। शादी के बाद 4 साल का ब्रेक लिया। 

Image credits: instagram
Hindi

रानी मुखर्जी की फिल्में

रानी मुखर्जी ने ब्लैक, वीर जारा, साथियां, कभी अलविदा ना कहना, चोरी चोरी, नो वन किल्ड जेसिका, सावरियां, मंगल पांडे, बाबुल, पहेली सहित कई फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram

रेप सीन शूट कर रो पड़ीं माधुरी दीक्षित, फिर कहा- उसने मुझे छुआ तक नहीं!

90S की टॉप एक्ट्रेस, फिल्म मेकर से की शादी, अब कंबाइन नेट वर्थ 7400CR

OTT पर कितने में बिकी कंगना की डिजास्टर Emergency? कीमत कर देगी हैरान

सलमान खान की 10 सबसे छोटी हीरोइन, किसी से 36 तो किसी से 31 साल का अंतर