बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रानी मुखर्जी 47 साल की हो गईं हैं। रानी का जन्म 1978 में मुंबई में हुआ था। बता कि रानी फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती है। उनके पिता डायरेक्टर थे।
रानी मुखर्जी ने 1996 में आई फिल्म राजा की आएगी बारात से डेब्यू किया था। फिल्म में अमजद खान के बेटे शाहदाब खान उनके हीरो थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई।
1998 में आई दो फिल्में गुलाम और कुछ कुछ होता है ने रानी मुखर्जी की किस्मत चमका दी। दोनों ही फिल्में हिट रही है। कुछ कुछ होता है के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला।
2 हिट फिल्में देने का बाद करीब 2-3 साल रानी मुखर्जी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। उनकी मेहंदी, हद कर दी आपने, हे राम, कहीं प्यार ना हो जाए जैसी फिल्में फ्लॉप रही।
रानी मुखर्जी 2001 में फिर हिट हुईं। उन्होंने नायक, मुझसे दोस्ती करोगी, साथियां, चलते-चलते, हम तुम, वीर जारा, बंटी औप बबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी।
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी करने के बाद रानी मुखर्जी ने फिल्मों में काम कर कम कर दिया। शादी के बाद 4 साल का ब्रेक लिया।
रानी मुखर्जी ने ब्लैक, वीर जारा, साथियां, कभी अलविदा ना कहना, चोरी चोरी, नो वन किल्ड जेसिका, सावरियां, मंगल पांडे, बाबुल, पहेली सहित कई फिल्मों में काम किया।