आशा भोसले की खूबसूरत पोती की Pics वायरल, इस क्रिकेटर को कर रहीं डेट?
Hindi

आशा भोसले की खूबसूरत पोती की Pics वायरल, इस क्रिकेटर को कर रहीं डेट?

23 साल की हुईं आशा भोसले की पोती जैनल
Hindi

23 साल की हुईं आशा भोसले की पोती जैनल

दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती जैनल भोसले 23 साल की हो गई हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई में दोस्तों और फैमिली मेंबर्स संग बर्थडे सेलिब्रेट किया।

Image credits: Instagram
जैनल भोसले ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें
Hindi

जैनल भोसले ने शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें

बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें जैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "23’ done right 💙✨" तस्वीरों वे फैमिली और फ्रेंड्स संग एन्जॉय करती दिख रही हैं।

Image credits: Instagram
जैनल भोसले के बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखे जाने-पहचाने लोग
Hindi

जैनल भोसले के बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखे जाने-पहचाने लोग

जैनल के बर्थडे सेलिब्रेशन में एक्टर जैकी श्रॉफ, अभय वर्मा, क्रिकेटर मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ लाड, सुयश प्रभुदेसाई और 'बिग बॉस' फेम आयशा खान भी दिखाई दिए।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या मोहम्मद सिराज को डेट कर रहीं जैनल भोसले

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या जैनल क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। एक Pic में दोनों एक-दूसरे संग बातचीत में मशगूल दिख रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जैनल भोसले ने इस फिल्म से कर रहीं डेब्यू

जैनल भोसले एक्ट्रेस और सिंगर हैं। ज़ल्दी ही उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'द प्राइड ऑफ़ भारत : छत्रपति शिवाजी महाराज' में रानी साई भोसले के रोल में देखा जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं जैनल भोसले

जैनल भोसले सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.93 लाख फॉलोअर्स हैं। वे यहां अपनी लाइफ से जुड़ी हैपनिंग फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नया गाना लेकर आ रहीं जैनल भोसले

जैनल भोसले ज़ल्दी ही अपने भाई सिद्धांत संग नया सॉन्ग 'कहंदी है' लेकर आ रही हैं। उन्होंने 23 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया।

Image credits: Instagram

क्या है वो वजह, Sonam Kapoor ने छोड़ा बॉलीवुड, Jacqueline रह गईं सन्न

25 जनवरी को रिलीज हुई वो 4 फ़िल्में, जिनसे BO क्वीन बनीं दीपिका पादुकोण

Shah Rukh Khan को Mannat के लिए सरकार देगी करोड़ों रु,जानें वो वजह

Kapil Sharma ने शुरु की नई फिल्म,इस सीक्वल में देंगे कॉमेडी का डबल डोज