दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती जैनल भोसले 23 साल की हो गई हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई में दोस्तों और फैमिली मेंबर्स संग बर्थडे सेलिब्रेट किया।
बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें जैनल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "23’ done right 💙✨" तस्वीरों वे फैमिली और फ्रेंड्स संग एन्जॉय करती दिख रही हैं।
जैनल के बर्थडे सेलिब्रेशन में एक्टर जैकी श्रॉफ, अभय वर्मा, क्रिकेटर मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ लाड, सुयश प्रभुदेसाई और 'बिग बॉस' फेम आयशा खान भी दिखाई दिए।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या जैनल क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। एक Pic में दोनों एक-दूसरे संग बातचीत में मशगूल दिख रहे हैं।
जैनल भोसले एक्ट्रेस और सिंगर हैं। ज़ल्दी ही उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'द प्राइड ऑफ़ भारत : छत्रपति शिवाजी महाराज' में रानी साई भोसले के रोल में देखा जाएगा।
जैनल भोसले सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.93 लाख फॉलोअर्स हैं। वे यहां अपनी लाइफ से जुड़ी हैपनिंग फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।
जैनल भोसले ज़ल्दी ही अपने भाई सिद्धांत संग नया सॉन्ग 'कहंदी है' लेकर आ रही हैं। उन्होंने 23 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया।