25 जनवरी को रिलीज हुई वो 4 फ़िल्में, जिनसे BO क्वीन बनीं दीपिका पादुकोण
Hindi

25 जनवरी को रिलीज हुई वो 4 फ़िल्में, जिनसे BO क्वीन बनीं दीपिका पादुकोण

25 जनवरी को सबसे ज्यादा फ़िल्में देने वाली हीरोइन
Hindi

25 जनवरी को सबसे ज्यादा फ़िल्में देने वाली हीरोइन

दीपिका पादुकोण भारत की वो हीरोइन हैं, जिन्होंने 25 जनवरी को रिलीज हुईं सबसे ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Social Media
25 जनवरी को आईं दीपिका पादुकोण की 4 फ़िल्में
Hindi

25 जनवरी को आईं दीपिका पादुकोण की 4 फ़िल्में

दीपिका पादुकोण की 4 फ़िल्में 25 जनवरी को रिलीज हुई हैं और खास बात यह है कि इनमें से एक भी फ्लॉप नहीं रही। उन्हें बॉक्स ऑफिस क्वीन इसी तारीख पर रिलीज हुई फिल्मों ने ही बनाया है।

Image credits: Social Media
25 जनवरी को आई दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म Race 2
Hindi

25 जनवरी को आई दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म Race 2

'रेस 2' 25 जनवरी 2013 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका थी। सेमी हिट रही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 173.36 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी

दीपिका पादुकोण के लीड रोल वाली 'पद्मावत' 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 571.98 करोड़ कमाए थे। रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की भी इसमें अहम् भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1000 करोड़+ कमाने वाली 'पठान' भी 25 जनवरी को आई

25 जनवरी 2023 को आई शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में 1050.3 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

25 जनवरी को आई दीपिका पादुकोण की चौथी फिल्म

दीपिका पादुकोण की चौथी फिल्म, जो 25 जनवरी को आई, वह है 'फाइटर'। यह फिल्म एवरेज रही थी। फिल्म में ऋतिक रोशन भी लीड रोल में थे और दुनियाभर में इसने 344.46 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media

Shah Rukh Khan को Mannat के लिए सरकार देगी करोड़ों रु,जानें वो वजह

Kapil Sharma ने शुरु की नई फिल्म,इस सीक्वल में देंगे कॉमेडी का डबल डोज

वो फिल्म, जिसमें हीरो और विलेन दोनों से ज्यादा थी हीरोइन की फीस!

Saif Ali Khan की बहन किस बात का मना रही जश्न,कुणाल भी दिखे फुल मूड में