Kapil Sharma ने शुरु की नई फिल्म,इस सीक्वल में देंगे कॉमेडी का डबल डोज
Bollywood Jan 25 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
किस किसको प्यार करूं का सीक्वल
कपिल की अपकमिग मूवी साल 2015 की हिट किस किसको प्यार करूं का सीक्वल है, इस फिल्म के जरिए ही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यु किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अब्बास मस्तान बनाएंगे कपिल की फिल्म
अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही किस किसको प्यार करूं 2 को अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट करेंगे। वहीं वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट भी इसे सपोर्ट करेगी ।
Image credits: Social Media
Hindi
कपिल शर्मा होगे लीड हीरो
फिल्म में सई लोकुर, जेमी लीवर, अरबाज खान, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज भी अहम किरदार में होंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
कपिल शर्मा विद मनजोत सिंह
किस-किस को प्यार करूं में कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह भी दर्शकों को हंसी का डबल डोज परोसेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्रू में ननजर आए कपिल शर्मा
कपिल शर्मा को हाल ही में क्रू में तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर के साथ देखा गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
कपिल का बॉलीवुड करियर
कपिल शर्मा ज्विगेटो, इट्स मॉय लाइफ, क्रू समेत करीब 6 फिल्मों में काम कर चुके हैं।