Hindi

Shah Rukh Khan को Mannat के लिए सरकार देगी करोड़ों रु,जानें वो वजह

Hindi

मुंबई के सबसे पॉश इलाके में शाहरुख का घर

बॉलीवुड के किंग खान का मुंबई के बांद्रा इलाके बेहद लग्जीरियस बंगला है। ‘मन्नत’ के आगे हर समय सैकड़ों फैंस की भीड़ जमा रहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

सरकार देगी शाहरुख खान को करोड़ों रुपए

एसआरके के बंगले मन्नत पर महाराष्ट्र सरकार से बड़ा रिटर्न दिया जा सकता है। अब गर्वमेंट क्यों इस पर करोड़ों  रुपए देगी, इसको लेकर फैंस में एक्साइटमेंट है। 

Image credits: chiloka.com
Hindi

24 साल पहले किया था एग्रीमेंट

शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने 2001 में एक रजिस्टडर्ड डॉक्टुमेंट के जरिए 2,446 वर्ग मीटर की संपत्ति को lease पर लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

किंग खान ने चुकाई इतनी कीमत

खान फैमली ने स्टेट पॉलिसी के मुताबिक मार्च 2019 में रेडी रेकनर कीमत का 25 फीसदी यानि लगभग 27.50 करोड़ रुपये चुकाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

निर्धारित से ज्यादा फीस की गई वसूल

सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान को इस conversion fee की काउटिंग में गड़बड़ी का पता चला था। इसके बाद उन्हें अपनी एक्सट्रा पे की गई रकम के लिए क्लेम किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अब देना होगा सरकार को रिफंड

दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने प्लॉट की बजाए बंगले की कीमत पर फीस वसूली थी। वहीं अब इसके रिफंड पर बात आगे बढ़ रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुक के दावे की पिटीशन को किया गया मंजूर?

महाराष्ट्र सरकार उस भूमि के संबंध में कलेक्टर मुंबई उपनगरीय जिले को एडीशनल पेमेंट की वापसी के लिए एक्टर की पिटीशन को मंजूरी दे सकती है ।

Image credits: Social Media
Hindi

मन्नत पर मिलेगा रिफंड

कैलकुलेशन में गड़बड़ी के बाद शाहरुख खान को महाराष्ट्र सरकार से 9 करोड़ रुपये का रिफंड मिलने की संभावना है।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरी खान भी है मन्नत बंगला की को-ऑनर

शाहरुख खान की पत्नी ने अपने घर को बहुत शानदार तरीके से सजाया है। वे इंटीरियर डेकोरेशन का काम करती हैं। 

Image credits: Social Media

Kapil Sharma ने शुरु की नई फिल्म,इस सीक्वल में देंगे कॉमेडी का डबल डोज

वो फिल्म, जिसमें हीरो और विलेन दोनों से ज्यादा थी हीरोइन की फीस!

Saif Ali Khan की बहन किस बात का मना रही जश्न,कुणाल भी दिखे फुल मूड में

ममता कुलकर्णी की जवानी की 10 PHOTOS, एक बार तो टॉपलेस तक हो गई थीं