SRK ने लपकी सलमान खान की छोड़ी यह बड़ी फिल्म, कमाएगी 500 करोड़ से ज्यादा!
Bollywood Jan 16 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह'
संजय लीला भंसाली की महत्वाकांक्षी फिल्म 'इशाअल्लाह' एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है। चर्चा है कि यह फिल्म बंद नहीं हुई है, बल्कि इसे फ्लोर पर लाने की तैयारी की जा रही है।
Image credits: Facebook
Hindi
सलमान खान नहीं होंगे फिल्म के लीड हीरो
2018 में सलमान खान ने एक इवेंट में इशारा किया था कि वे भंसाली की 'इंशाअल्लाह' कर रहे हैं। लेकिन 2019 में खबर आई कि वे इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। खुद सलमान ने इसकी पुष्टि की थी।
Image credits: Our own
Hindi
शाहरुख़ खान ने किया सलमान खान को रिप्लेस
अब चर्चा है कि सलमान खान को शाहरुख़ खान ने 'इंशाअल्लाह' में रिप्लेस कर दिया है। कथिततौर पर भंसाली इस फिल्म के लिए कई बार शाहरुख़ से मुलाक़ात कर चुके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
दीपिका पादुकोण संग बनेगी SRK की जोड़ी
सबसे पहले यह चर्चा थी कि दीपिका पादुकोण फिल्म की लीड हीरोइन होंगी। फिर आलिया भट्ट को इसकी कन्फर्म हीरोइन माना गया। लेकिन अब फिर खबर है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण SRK संग दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
500 करोड़ प्लस कमाएगी 'इंशाअल्लाह'
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान की जोड़ी अगर 'इंशाअल्लाह' के लिए फाइनल हो गई है तो इस फिल्म की कमाई आसानी से 500 करोड़ से ज्यादा होगी।
Image credits: Facebook
Hindi
पहले शाहरुख़-दीपिका की जोड़ी हिट रही
दीपिका और शाहरुख़ की जोड़ी पर्दे पर हिट फ़िल्में देने के लिए जानी जाती है। उन्होंने साथ में हिट फ़िल्में 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पठान' और 'जवान' दी हैं।