Hindi

SRK ने लपकी सलमान खान की छोड़ी यह बड़ी फिल्म, कमाएगी 500 करोड़ से ज्यादा!

Hindi

संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह'

संजय लीला भंसाली की महत्वाकांक्षी फिल्म 'इशाअल्लाह' एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही है। चर्चा है कि यह फिल्म बंद नहीं हुई है, बल्कि इसे फ्लोर पर लाने की तैयारी की जा रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

सलमान खान नहीं होंगे फिल्म के लीड हीरो

2018 में सलमान खान ने एक इवेंट में इशारा किया था कि वे भंसाली की 'इंशाअल्लाह' कर रहे हैं। लेकिन 2019 में खबर आई कि वे इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। खुद सलमान ने इसकी पुष्टि की थी।

Image credits: Our own
Hindi

शाहरुख़ खान ने किया सलमान खान को रिप्लेस

अब चर्चा है कि सलमान खान को शाहरुख़ खान ने 'इंशाअल्लाह' में रिप्लेस कर दिया है। कथिततौर पर भंसाली इस फिल्म के लिए कई बार शाहरुख़ से मुलाक़ात कर चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दीपिका पादुकोण संग बनेगी SRK की जोड़ी

सबसे पहले यह चर्चा थी कि दीपिका पादुकोण फिल्म की लीड हीरोइन होंगी। फिर आलिया भट्ट को इसकी कन्फर्म हीरोइन माना गया। लेकिन अब फिर खबर है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण SRK संग दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

500 करोड़ प्लस कमाएगी 'इंशाअल्लाह'

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान की जोड़ी अगर 'इंशाअल्लाह' के लिए फाइनल हो गई है तो इस फिल्म की कमाई आसानी से 500 करोड़ से ज्यादा होगी।

Image credits: Facebook
Hindi

पहले शाहरुख़-दीपिका की जोड़ी हिट रही

दीपिका और शाहरुख़ की जोड़ी पर्दे पर हिट फ़िल्में देने के लिए जानी जाती है। उन्होंने साथ में हिट फ़िल्में 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पठान' और 'जवान' दी हैं।

Image credits: Twitter

6 साल में 12 फ्लॉप, एक्टिंग छोड़ी, फिर भी करोड़ों की मालकिन यह स्टार किड

Anushka Sharma को राम लला का इनविटेशन,बेबी बंप पर टिकी फैंस की निगाहें

10 FLOP, डेब्यू महाडिजास्टर फिर भी TOP पर बॉलीवुड की ये स्टार किड

25000 CR कमाने वाला सबसे कमाऊ Khan, सलमान-SRK-आमिर नहीं तो कौन?