बेटी जान्हवी कपूर के BF का पता चला तो श्रीदेवी ने मचा दिया था हंगामा!
Hindi

बेटी जान्हवी कपूर के BF का पता चला तो श्रीदेवी ने मचा दिया था हंगामा!

जान्हवी कपूर को याद आया बचपन का किस्सा
Hindi

जान्हवी कपूर को याद आया बचपन का किस्सा

जान्हवी कपूर कुशा कपिला के शो 'स्वाइप राइड विद टिंडर' में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बचपन के किस्से को याद किया और बताया कि उनकी डेटिंग लाइफ पर उनकी मां का कैसा रिएक्शन होता था।

Image credits: Instagram
जान्हवी कपूर के स्कूल पहुंच गई थीं उनकी मां
Hindi

जान्हवी कपूर के स्कूल पहुंच गई थीं उनकी मां

जान्हवी कपूर ने इस बातचीत में याद किया कैसे एक बार जब उनकी मां श्रीदेवी को पता चला कि एक लड़के का उन पर क्रश है तो उन्होंने तुरंत स्कूल पहुंचकर इसकी शिकायत की थी।

Image credits: Instagram
जान्हवी कपूर ने कुशा कपिला को यह बताया
Hindi

जान्हवी कपूर ने कुशा कपिला को यह बताया

जान्हवी ने कुशा से कहा, "जब मम्मा को पता चला कि एक लड़के का मुझपर क्रश है तो वे मेरे स्कूल आईं। उन्होंने मेरे टीचर से शिकायत की।"

Image credits: Instagram
Hindi

श्रीदेवी ने जान्हवी के टीचर से यह भी कहा था

बकौल जान्हवी कपूर, "मम्मा स्कूल में घुस गईं और टीचर से बोलीं कि अगर यह सब बकवास यहां होगी तो मैं उसे (जान्हवी कपूर) स्कूल नहीं भेजूंगी।"

Image credits: Instagram
Hindi

जान्हवी ने किया पहले बॉयफ्रेंड का जिक्र

जान्हवी ने कुशा से बातचीत में अपने पहले बॉयफ्रेंड का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "मेरा पहला सीरियस बॉयफ्रेंड उसी उम्र का था और हम छुप-छुपके मिलना आदि करते थे और इसमें रोमांच था।"

Image credits: Instagram
Hindi

क्यों हुआ था जान्हवी का पहला ब्रेकअप

जान्हवी बताती हैं, "दुर्भाग्य से वह रिश्ता ख़त्म हो गया। क्योंकि मुझे बहुत झूठ बोलना पड़ा। मॉम और डैड कहते थे- तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड नहीं होगा। वे बहुत ही रूढ़िवादी थे।"

Image credits: Instagram
Hindi

इन लोगों से जुड़ चुका जान्हवी कपूर का नाम

जान्हवी कपूर का नाम ओरहान अवात्रामणि, अक्षत राजन और शिखर पहाड़िया के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, कभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। 

Image credits: Instagram

SRK की 'जवान' का एक टिकट 1100 रुपए का, फिर भी मिनटों में सब बिक गए

'ग़दर 2' को एंटी-पाकिस्तानी कहने पर भड़के सनी देओल, बोले - सीरियसली...

ऐसा क्या धमाका करने जा रही शाहरुख खान की Jawan, जिससे बन जाएगा इतिहास

शादी से पहले प्रेग्नेंट, 3 सेलेब्स से जुड़ा नाम, जानें कौन है ये हसीना