काजोल ने कहा, ‘जब मैंने इस इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था उस समय मेरे ऊपर बहुत सारे टैग लगाए गए थे। लोग कहते थे कि वो सांवली है, मोटी है और वो हर समय चश्मा लगाए रहती है।’
Bollywood Apr 13 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
खुद को स्मार्ट मानती थीं काजोल
काजोल ने आगे कहा, ‘मुझे पता था कि मैं कूल हूं, स्मार्ट हूं और उन सभी लोगों से बेहतर हूं जो मेरे बारे में नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं।’
Image credits: Social Media
Hindi
धूप में नहीं जाती हैं काजोल
'मैंने कोई स्किन व्हाइटनिंग सर्जरी नहीं कराई है। बस मैं धूप में नहीं जाती हूं।'
Image credits: Social Media
Hindi
10 सालों तक लगातार करती थी धूप में काम
काजोल कहती हैं, ‘मैं अपनी लाइफ के 10 सालों तक, हर समय धूप में काम करती रही थी, जिसके कारण मैं सांवली हो गई! और अब मैं धूप में काम नहीं कर रही हूं।’
Image credits: Social Media
Hindi
यह घर पर रहने की सर्जरी है
काजोल आगे कहती हैं, 'धूप में न जाने की वजह से मेरा रंग खिल गया है। यह स्किन को व्हाइट करने वाली सर्जरी नहीं है, यह घर पर रहने की सर्जरी है।'
Image credits: Social Media
Hindi
काजोल ने 1992 में की थी एक्टिंग की शुरुआत
काजोल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'बेखुदी' (1992) से की थी। तब से वो बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
2 बच्चों की मां हैं काजोल
काजोल ने 1999 में अजय देवगन से शादी की थी। वो इस समय दो बच्चों की मां हैं, जिनका नाम न्यासा और युग देवगन है।