Hindi

SRK,आमिर, अक्षय छू नहीं सकते सलमान की इस पावर को, टॉप एक्ट्रेस का दावा

Hindi

काजोल ने बताई खानों की खूबियां

बॉलीवुड स्टार काजोल ने तीनों खानों- शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ काम किया है। गैलाटा इंडिया के के साथ इंटरव्यू में उन्होंने तीनों खानों की अलग-अलग खूबियों के बारे में बताया है

Image credits: pinterest
Hindi

शाहरुख, आमिर अपने जॉनर में मास्टर

काजोल ने शाहरुख और आमिर के प्रोफेशनल रवैये की तारीफ करते हुए कहा कि डेडीकेशन के मामले में दोनों ही अवार्ड के हकदार हैं, क्योंकि वे अपने काम और डिसीप्लेन को लेकर बहुत गंभीर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान की बराबरी करना मुश्किल

काजोल ने फिर कहा, "सलमान तो सलमान खान हैं। आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते। वे इतने सालों से एक जैसे ही हैं और यह अपने आप में अविश्वसनीय है।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर भी मान चुके ये बात

काजोल ने बताया कि आमिर ने भी कहा था, 'सलमान मुझसे बड़े स्टार हैं। उनकी फिल्म चाहे जैसी भी हो, 100 करोड़ के क्लब में पहुंच ही जाती है। फैंस उन्हें पागलों की तरह पसंद करते हैं।'"

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान-अक्षय ने दी सबसे ज्यादा 100 करोड़ी मूवी

काजोल ने माना कि अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान की बराबरी कर ली है और उनकी 18 फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान का स्टारडम सबसे बड़ा

काजोल ने कहा, "वाह, यह आश्चर्यजनक है! लेकिन जब हम स्टार पावर की बात करते हैं, तो मुझे लगता है कि अक्षय भी इस बात से एग्री करेगें- आप सलमान की स्टार पावर को छू भी नहीं सकते।"

Image credits: Social Media
Hindi

काजोल-सलमान की फिल्में

सलमान और काजोल कुछ कुछ होता है, प्यार किया तो डरना क्या, करण अर्जुन फिल्मों में साथ काम किया हैं।

Image credits: pinterest

Kannapa में अक्षय को ही बनाया 'शिव', Vishnu Manchu ने बताई बड़ी वजह

वो 5 मूवी जिन्हें चित्रांगदा सिंह ने ठुकराया, जानिए हिट हुईं या फ्लॉप

दिन में कितने घंटे काम करती हैं जेनेलिया डिसूजा?

'अगर महमूद से शादी हो जाती तो घर पर बैठ खाना बना रही होती'