कौन है वो स्टार जिसने करन जौहर को विदेशों में किया सुपरहिट ?
Bollywood Feb 16 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
बेस्ट फ्रेंड हैं करन- शाहरुख
शाहरुख खान और करन जौहर सबसे अच्छे दोस्तों में शुमार किया जाता है। डायरेक्टर- प्रोड्यूसर की मूवी ‘कुछ कुछ होता है’ से दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग शुरु हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
kkhh ने विदेशों में हिट कराई जोड़ी
करन और शाहरुख की ‘कुछ- कुछ होता है’ मूवी ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नए माइल स्टोन हासिल किए थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
इन फिल्मों ने बढ़ाई पॉप्युलैरिटी
कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो जैसी फिल्मों ने दोनों की जोड़ी ( करन और शाहरुख ) को आइकॉनिक बना दिया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
करन ने दिल खोलकर की शाहरुख की तारीफ
करन जौहर अपनी सक्सेस, विदेशों में मिली पॉप्युलैरिटी का क्रेडिट शाहरुख खान को देते हैं। गेम चेंजर्स के हालिया एपिसोड में, करन ने बताया कि विदेशों में उनकी सक्सेस के पीछे किंग खान थे
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
DDLJ बनी कल्ट क्लासिक मूवी
करन ने बताया कि ये सब दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से शुरू हुआ, फिर दिल तो पागल है ने इसमे जबरदस्त इजाफा किया।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
शाहरुख खान को बताया रोमांस का किंग
कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, देवदास जैसी फिल्मों ने इसे आसमान पर पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि “शाहरुख स्टार नहीं है, वो इमोशन है.वे फीलिंग्स को महसूस करते हैं।