फ्लॉप से हिट कैसे बनी ‘सनम तेरी कसम’, तब सलमान की मदद भी नहीं आई काम
Bollywood Feb 16 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
सनम तेरी कसम हुई हिट
सनम तेरी कसम जो साल 2016 में रिलीज को किया गया था। इसे फरवरी 2025 में रिरिलीज किया गया। इस मूवी को लेकर दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन मिला है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
पहली रिलीज के समय फ्लॉप हो गई थी मूवी
फिल्म के डायरेक्टर विनय सप्रू ने बताया कि जब इस फिल्म को 5 फरवरी, 2016 को रिलीज किया तो ये क्यों फ्लॉप हो गई थी। जबकि गाने पहले ही सुपरहिट हो चुके थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
फिल्म के हर कालाका ने झोंकी ताकत
विनय सप्रू ने बताया कि "हमने फिल्म में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। हमें पूरा विश्वास था कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है। लेकिन स्टूडियो ने हमारी फिल्म को प्रमोट करने की परवाह नहीं की
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
स्टूडियो ने नहीं किया फिल्म को सपोर्ट
फिल्म के एक्टर हर्ष (राणे) और एक्ट्रेस मावरा (होकेन) रोजाना स्टूडियो के ऑफिस जाते थे और पूरे दिन वहीं बैठते थे, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।"
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
स्टूडियो ने दिया टका सा जवाब
विनय सप्रे को उस स्टूडियो ने कहा, "आपको क्या लगता है कि आपने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है। कुछ नहीं होने वाला इसका। कहा प्रमोट करेंगे न्यूकमर्स को ले के।" स्टूडियो पीछे हट गया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सलमान खान ने की मदद
विनय सप्रू ने फिल्म की रिलीज के पहले सलमान खान से मुलाकात करके प्रमोशन के लिए मदद मांगी थी। सुपरस्टार ने आश्चर्य जताया कि 4 दिन बाद रिलीज है लेकिन किसी को इस बारे में पता नही है
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
रि रिलीज के बाद सनम तेरी कसम ने की बंपर कमाई
इसके बाद सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से सनम तेरी कसम का ट्रेलर शेयर किया था। उनके सपोर्ट के लिए डायरेक्टर ने उन्हें थैंक्स कहा था। रि रिलीज के बाद मूवी ने 27 करोड़ कमाए हैं।