पति की पहली शादी के वक्त बच्ची थीं ये 5 एक्ट्रेस, एक तो बस 1 साल की थी
Bollywood Sep 19 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
11 साल की थीं करीना कपूर
जब सैफ अली खान ने 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी, तब करीना कपूर महज 11 साल की थीं। बताया जाता है कि उन्होंने सैफ की शादी में पहुंचकर उन्हें अंकल कहकर बधाई दी थी।
Image credits: Facebook
Hindi
सैफ से 10 साल छोटी हैं करीना
करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी की। उम्र में वे सैफ से 10 साल छोटी हैं। उम्र के इस अंतर की वजह से अक्सर उनकी ट्रोलिंग भी होती है।
Image credits: Facebook
Hindi
हेमा मालिनी 6 साल की थीं
1954 में जब धर्मेन्द्र ने प्रकाश कौर से पहली शादी की थी, तब हेमा मालिनी की उम्र महज 6 साल थी। हेमा मालिनी धर्मेन्द्र से उम्र में 13 साल छोटी हैं। उनकी शादी 1980 में हुई थी।
Image credits: Facebook
Hindi
मान्यता दत्त की उम्र 9 साल थी
संजय दत्त ने तीन शादियां की। 1987 में जब ऋचा शर्मा से उनकी पहली शादी हुई, तब उनकी तीसरी पत्नी मान्यता महज 9 साल की थीं। संजू की दूसरी शादी रिया पिल्लई से हुई थी।
Image credits: Facebook
Hindi
परवीन दोसांझ थीं 6 साल की
कबीर बेदी 4 बार शादी कर चुके हैं। 1969 में प्रोतिमा गौरी से शादी के वक्त उनकी चौथी पत्नी परवीन दोसांझ 6 साल की थीं। कबीर की दूसरी और तीसरी पत्नी क्रमशः सुसान और निक्की रहीं।
Image credits: Facebook
Hindi
साल भर की थीं लीना चंदावरकर
किशोर कुमार की 4 पत्नियां रही थीं। 1950 में उनकी शादी रुमा ठाकुरता से हुई, तब चौथी पत्नी लीना चंदावरकर महज एक साल की थीं। मधुबाला और योगिता बाली किशोर की दूसरी और तीसरी पत्नी थीं।