सनी देओल की 'ग़दर 2' इन मामलों में SRK की 'जवान' पर भारी, जानें कमाई
Bollywood Sep 19 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के करीब 'जवान'
शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुंच गई है। 12 दिन में इस फिल्म का इंडिया में नेट कलेक्शन 493.63 करोड़ रुपए हो गया है।
Image credits: Facebook
Hindi
'जवान' ने 4 दिन जमकर रुपए कूटे
अगर 'जवान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो पहले 4 दिन यह 53 करोड़ से लेकर 80 करोड़ रुपए तक रहा। लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई।
Image credits: Instagram
Hindi
7 दिन लगातार 'ग़दर 2' से कम रही 'जवान' की कमाई
'जवान' की कमाई 7 दिन (बीच में एक दिन छोड़कर) तक लगातार सनी देओल की 'ग़दर 2' के मुकाबले कम रही। हम बात कर रहे हैं पहले सोमवार से लेकर दूसरे रविवार तक की।
Image credits: Instagram
Hindi
पहले सोमवार से दूसरे रविवार तक 'ग़दर 2' का कलेक्शन
पहले सोमवार से दूसरे रविवार तक 'ग़दर 2' ने क्रमशः 38.70 CR, 55.40 CR, 32.37 CR, 23.28 CR, 20.50 CR, 31.07 CR और 38.90 CR कमाए थे।
Image credits: instagram
Hindi
पहले सोमवार से दूसरे रविवार तक 'जवान' का कलेक्शन
'जवान' की पहले सोमवार से दूसरे रविवार तक कमाई क्रमशः 32.92 CR, 26.52 CR, 23.83 CR, 21.90 CR, 19.10 CR, 32.30 CR, 37.26 CR रही थी।
Image credits: Instagram
Hindi
दूसरे वीकेंड भी 'ग़दर 2' से पिछड़ी 'जवान'
अगर दूसरे वीकेंड की बात करें तो 'ग़दर 2' 'जवान' पर भारी पड़ी है। 'ग़दर 2' ने जहां दूसरे वीकेंड में 90.47 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, 'जवान' 88.66 करोड़ रुपए पर अटक गई।
Image credits: Facebook
Hindi
520 करोड़ रुपए हुआ 'ग़दर 2' का कलेक्शन
'ग़दर 2' का कलेक्शन 520 करोड़ रुपए को पार कर गया है। वहीं, 'जवान' ने 493.63 करोड़ रुपए का कारोबार 12 दिन में कर लिया है। दोनों ही फिल्मों की कमाई अभी जारी है।